इतनी मोहब्बत तो शाहजहां ने भी नहीं की होगी, जितनी यूपी के इस शख्स को अपनी पत्नी से है !

प्यार की निशानी ताजमहल तो आपको पता ही है कि क्यों शाहजहां ने उसको बनवाया, मोहब्बत में हीर राझां और लैला मजनूं की कसमों का भी खूब चलन है लेकिन यूपी के इस युवक जितना पत्नी प्रेम आपने आज तक न देखा होगा पत्नी के प्यार में युवक ने कुछ ऐसा कर दिया कि पुलिस की एंट्री हो गई और जो तोहफा लेकर पुलिस आई उसने सनसनी फैला दी युवक की पत्नी अस्पताल में भर्ती थी और वो पत्नी के साथ था अस्पताल स्टाफ को भी नहीं पता था कि क्या हुआ लेकिन जब पुलिस अस्पताल में आ धमकी तो फिर हल्ला मच गया हर किसी के चेहरे से हवाईयां उड़ रहीं थी और सवाल एक ही था कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो पुलिस को यहां आने की जहमत उठानी पड़ी !

दरअसल मामला संभल जिले का है सुनने में थोड़ा अजीब लेकिन रोचक भी बहुत है दरअसल, यहां प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला को मच्छरों ने काटा तो युवक ने आधी रात को ही यूपी पुलिस को ट्वीट करके मदद मांग ली जिसके बाद पुलिस मुख्यालस से निर्देश मिलते ही डॉयल 112 पुलिस कर्मी मच्छरों से निदान का सामान लेकर खुद हॉस्पिटल पहुंची और मच्छरों से बचाव का सामान युवक को दिया अक्सर यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है, लेकिन चंदौसी अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला के लिए पुलिस संकटमोचक साबित हुई !

दरअसल, ये मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के राज मोहल्ले का है जानकारी के मुताबिक, असद ने अपनी गर्भवती पत्नी को दर्द होने पर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था आधी रात में युवक की गर्भवती पत्नी को मच्छरों ने सताया मच्छरों से निजात पाने के लिए असद ने आनन-फानन में यूपी पुलिस और संभल पुलिस को ही ट्वीट कर डाला असद ने ट्वीट करते हुए पुलिसकर्मियों से मच्‍छर भगाने वाली अगरबत्ती की मांग कर दी असद ने यूपी पुलिस के 112 और संभल पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी पत्नी ने चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में एक नन्ही परी को जन्म दिया है लेकिन, मेरी पत्नी यहां पर दर्द से पीड़ित है यहां बहुत ज्यादा मच्छर भी काट रहे है कृपया मुझे तत्काल मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती उपलब्ध कराई जाए इसके बाद यूपी पुलिस के 112 ट्विटर अकाउंट से युवक को रिप्लाई किया गया रिप्लाई के कुछ देर बाद संभल जिले की डॉयल 112 की पीआरवी 3955 अगरबत्ती लेकर अस्पताल पहुंच गई  पुलिस द्वारा मॉस्किटो क्वायल लेकर पहुंचने पर असद ने यूपी पुलिस का आभार जताया वहीं, असद का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया उधर, यूपी पुलिस ने भी युवक का वीडियो अपलोड किया है इसमें लिखा, यूपी में माफिया से लेकर मच्‍छर तक का निदान वीडियो में असद यूपी पुलिस को धन्‍यवाद देता नजर आ रहा है !

 ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है वहीं, असद का कहना है कि उस समय रात के 2.45 बज रहे थे तो मैंने सोचा कि भाई को फोन तो नहीं किया जा सकता है ऐसे में पुलिस से मदद मांगी और मदद मिल भी गई असद और उसका परिवार पुलिस की तारीफ कर रहा है और उनका कहना है कि पुलिस विभाग के इस काम ने उसकी खाकी वर्दी के प्रति सोच ही बदल दी !

One thought on “इतनी मोहब्बत तो शाहजहां ने भी नहीं की होगी, जितनी यूपी के इस शख्स को अपनी पत्नी से है !

Comments are closed.