न आरिफ को एहसास था और न सारस ने सोचा होगा कि जो एक दूसरे के लिए पूरक हैं वो अकेले हो जाएंगे सारस, आरिफ और सपा अब ये कहानी उत्तर प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोर रही है और सारस वाली सियासत अब चरम पर दिख रही है पहले अखिलेश यादव ने सारस और आरिफ को दूर किए जाने पर कटाक्ष किया तो अब सारस का जो हाल सपा विधायक ने बयान किया उसने सनसनी फैला दी आरिफ से दूर हुआ सारस बेहाल है और उधर आरिफ का खुद बुरा हाल है कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे सपा विधायक ने सारस को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने हर किसी की आंख को नम कर दिया सपा नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि पक्षी की मौत मंजूर है लेकिन उसका खुश रहना इस सरकार को मंजूर नहीं है दरअसल सपा विधायक अमिताभ वाजपेई चिड़ियाघर सारस से मिलने पहुंचे थे उनके हाथ में आरिफ का पोस्टर था और सारस के खाने के लिए कुछ खाना विधायक ने जब चिडियाघर प्रशासन से सारस को देखने की चाहत पेश की तो जो कुछ हुआ उसने सनसनी फैला दी !
दरअसल सपा विधायक की माने तो आरिफ से दूर होने के बाद से सारस का बुरा हाल है उसने खाना पीना छोड़ दिया है और दिन व दिन कमजोर होता जा रहा है सपा विधायक ने जब ये बातें सुनी तो फिर सारस का हाल जानने के लिए ही वो चिड़ियाघर पहुंचे थे लेकिन वहां जो हुआ वो और ही ज्यादा सनसनीखेज था कानपुर के आर्यनगर विधायक अमिताभ वाजपेई अपने समर्थकों के साथ कानपुर जू पहुंचे थे विधायक ने जू के डॉयरेक्टर को सारस के लिए खाना और दाना दिया इसके साथ ही आरिफ की तस्वीर को बाड़े में लगाने की मांग की विधायक का कहना है कि ये आरिफ का पोस्टर सारस को दिखा दो तो शायद वो खाना खाने लगे अमिताभ वाजपेई ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब सारस से मिलने गए, तब उन्होंने सारस के बहुत अच्छे पोज देखे, वीडियो देखें, जिसे देखकर लगा कि मनुष्य और पक्षी की कितनी अच्छी दोस्ती हो सकती है उस सारस को वहां से अरेस्ट कर लिया और कानपुर चिड़ियाघर लाया गया !
अमिताभ वाजपेई ने कहा हम सरकार से मांग करते हैं कि सारस के उन्मुक्त रहने की व्यवस्था करे सरकार अभी तक राजनीतिक रूप से नेताओं को अंदर कर रही थी, लेकिन पक्षियों को बंदी न बनाए वहीं कानपुर जू निदेशक केके सिंह ने बताया था सारस का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था, जिसमें किसी तरह की खामी नहीं मिली जो भफी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं वो सिर्फ कोरे दावे हैं उनमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है चिडियाघर प्रशासन की माने तो सारस एक दम ठीक है और अच्छे से खा पी रहा है ऐसे में सियासी लोग मात्र माइलेज लेने के लिए इस तरह की हरकते कर रहे हैं और फालतू के बयान दिए जा रहे हैं !