मोहम्मद शमी ने बनाया महारिकॉर्ड, आईपीएल के 16 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला होते ही क्रिकेट फैंस में टी20 का खुमार सिर चढकर बोलने लगा है। पहले मैच में रोमांच की इंतहा हो गई लेकिन तीन ऐसे पल सामने आए जिसको लेकर लोग अभी भी बातें कर रहे हैं ।गुजरात टाइटंस  के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने चेन्नई की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉनवेल  को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी ने अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कॉनवे के अलावा शमी ने शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया।कॉनवे के विकेट के साथ शमी ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। इस आकड़े तक पहुंचने वाले वह 18वें गेंदबाज औऱ कुल आठवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। बतौर तेज गेंदबाज उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव,संदीप शर्मा,आशीष नेहरा, विनय कुमार और जहीर खान ने यह कारनामा किया था। इसके अलावा शमी पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने बिना एक मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए 100 विकेट पूरे किए हैं। 2013 में डेब्यू करने वाले शमी ने अपना पहला,50वां और 100वां विकेट बल्लेबाज को बोल्ड कर के लिया है।

दूसरी ओर मैच में सबकी निगाहें बेन स्टोक्स के उपर टिकी हुईं थीं । मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा था ऐसे में फैंस और सीएसके मैनेजमेंट को भी उम्मीद थी कि वो इस कीमत के साथ इंसाफ करेंगे लेकिन पहला मैच खत्म होते-होते सभी के हाथ निराशा ही लगी। आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेन स्टोक्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे।जब दो विकेट गिर गए तो बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए। स्टोक्स ने पहली कुछ गेंदें संभलकर खेली लेकिन जब उन्होंने राशिद खान की गेंद पर चौका लगाया तो लगा कि वो आज तबाही मचाने के मूड में हैं लेकिन अगली ही गेंद पर राशिद खान ने स्टोक्स को चारों खाने चित्त करते हुए आउट कर दिया।

राशिद खान की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने स्टोक्स का शानदार कैच पकड़ा। स्टोक्स ने आउट होने से पहले 6 गेंदों में 7 रन बनाए। हालांकि, स्टोक्स के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। फैंस का कहना है कि स्टोक्स पर सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपए खर्चे कम से कम वो 16 गेंद तो खेल लेते। इसके अलावा और भी कई फैंस मीम्स बनाकर उनकी क्लास लगा रहे हैं। इस मुकाबले में ज्यादातर फैंस एमएस धोनी को देखने के लिए आए थे और उन्हें इस मुकाबले में धोनी की बल्लेबाजी देखने को भी मिली। माही बल्लेबाजी के लिए आठवें नंबर पर आए और नाबाद रहते हुए 7 गेंदों में 14 रन बनाकर लौटे।

ये आखिरी ओवर में धोनी की तेज़तर्रार बैटिंग ही थी जिसने सीएसके को 178 के स्कोर तक पहुंचाया। धोनी ने अपनी 14 रनों की पारी में 1 चौका और 1 लंबा छक्का भी लगाया। ये दोनों बड़े शॉट सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिले और धोनी का शिकार बने अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे जोशुआ लिटल।गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी लिटल को दी लेकिन धोनी के सामने लिटल के पैर भी कांपते दिखे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से एक गगनचुंबी छक्का जड़कर सीएसके को 170 के पार पहुंचाया। धोनी के इस छक्के को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। माही के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वहीं, सीएसके की पारी पर गौर करें तो सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते ही दिखे। गायकवाड़ इस मैच में बेशक शतक लगाने से चूक गए लेकिन अपनी चौके-छक्कों की आतिशबाजी से उन्होंने सीएसके फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट होने से पहले गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। हालांकि, गायकवाड़ के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन उन्होंने टीम के लिए खेलते हुए अपने पर्सनल माइलस्टोन को तवज्जो नहीं दी।