यही तो सपना नेताजी मुलायम सिंह यादव का था जिसको पूरा करने के लिए अखिलेश यादव ने कई बार केंद्र से मांग की और अब इटावा से बीजेपी सांसद ने भी कवायद शुरू की तो फिर केंद्र सरकार भी जाग गई हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की यात्रा का वादा जब मोदी सरकार ने किया तो फिर अखिलेश यादव ने सैफई की हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में तब्दील करने की मांग की लेकिन तब सरकार ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अब इटावा से बीजेपी सांसद ने जब हवाई पट्टी के इस्तेमाल को लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की तो फिर उन्होंने भी आश्वासन दे दिया और कहा काम जल्द शुरू होगा उड्डयन मंत्री की तरफ से आश्वासन मिला तो फिर उम्मीदों की नई किरण जाग गई और हवाई पट्टी को इस्तेमाल करने से पहले खामिया ढूढने और उनको दूर करने की जोर जुगत भी शुरू हो गई दरअसल पूर्व सीएम अखिलेश भी सैफई हवाई पटटी के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठा चुके हैं और कह चुके हैं कि सरकार को इसका विस्तार करके इस्तेमाल करना चाहिए !
आगरा एयरपोर्ट की बात पर भी कहा था कि सैफई में कुछ व्यवस्थाएं जुटाकर एयरपोर्ट बनाया जा सकता है अखिलेश यादव की बात का असर शायद केंद्र पर कम हुआ लेकिन सांसद प्रो. डॉ रामशंकर कठेरिया पर ज्यादा हुआ और उन्होंने केंद्र के सामने इसकी कवायद शुरू की जिसका असर होता दिख रहा है दरअसल इटावा में सैफई स्तिथ एयर स्ट्रिप पर जल्द घरेलू उड़ाने भरी जा सकेंगी इटावा लोकसभा सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को पत्र सौंपा है उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सांसद को आश्वासन दिया मुख्यमंत्री से इस मामले पर वर्तलाप की है 2024 से पहले इस प्रॉजेक्ट को पूरा कराने का सांसद ने दावा किया है दिल्ली, बैंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा शुरू करने की मांग रखी गई है मीडिया से बात करते हुए सांसद ने पूर्व में रही समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला है बताते चलें इटावा जिले सैफई में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सैफई के पास हवाई पट्टी का निर्माण करवाया था।
सपा सरकार के दौरान तो इस हवाई पट्टी पर नेताओं, मंत्रियों का आगमन रहा, लेकिन उसके बाद इस करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई ये हवाई पट्टी सरकार जाने के बाद सिर्फ सफेद हाथी साबित हो रही है कभी कभी इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल होता है बाकी समय ये एक खाली बंजर मैदान के तरह रहती है इसी को देखते हुए अब बीजेपी सांसद ने जनता के लाभ के लिए मुद्दे को उठाया है और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से तीन दिन पूर्व दिल्ली में मुलाकात करके इस पर घरेलू उड़ाने शुरू करने के लिए एक पत्र सौंपा है इटावा लोकसभा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने मिडिया से बात करते हुए बताया है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से मुलाक़ात की है इस दौरान सैफई हवाई पट्टी को रीजनल एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के संबंध में वार्ता हुई है मंत्री जी ने भी इस बात के लिए आश्वाशन दिया है और मुख्यमंत्री जी से भी बाद की है, जल्द ही इस पर घरेलू उड़ाने भरने की व्यवस्था की जायेगी सांसद ने बताया कि जिले के आस पास के फर्रुखाबाद, जालौन, एटा, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद के लाखों लोगो को फायदा होगा प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से चलाई जा रही है “सस्ती उड़ान योजना” को बढ़ावा देने और लोगों को हवाई यातायात की समस्याओं से दूर कर सैफाई हवाई पट्टी को रीजनल एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाये साथ ही मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, बैंगलोर एवं बनारस की फ़्लाइट चलाई जाए !
सांसद ने पूर्व में सूबे में रही समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे, पढ़े लिखे युवा सोच के थे फिर भी इस हवाई पट्टी को जनता के लाभ के लिए कभी सोचा गया जबकि, इस हवाई पट्टी में सैंकड़ों किसानों की भूमि ली गई सरकारी बजट खर्च किया गया जनता का पैसा और जनता के इस्तेमाल में नहीं आए तो क्या फायदा ऐसे प्रोजेक्ट का इसलिए मैने ये पहल की है और इस हवाई पट्टी को अपने इसी कार्यकाल में रीजनल उड़ानों के लिए शुरू करवाएंगे जिससे इसका सीधा फायदा जनता को मिले सांसद ने सपा पर निशाना साधे लेकिन अखिलेश यादव की कोशिशों को भूल गए जो अक्सर भूतकाल में सरकार से इस हवाई पट्टी के इस्तेमाल की मांग उठाते रहे और मांग करते रहे कि थोड़े से इनवेस्टमेंट के बाद इस हवाई पट्टी का लाभ सरकार रेवेन्य जनरेट करने में कर सकती है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा !