यूपी को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस अब सफर में नहीं होगा लेट  देखिए सुख सुविधा का मिलेगा ये-ये सामान !

नए भारत की नई ट्रेन वंदे भारत का जलवा देखने को मिल रहा है और हर रोज एक नए राज्य को केंद्र सरकार की ये रेल गौरवान्वित कर रही है अब उत्तर प्रदेश को भी अपनी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई जिसके बाद तो पूरे प्रदेश में खुशी की लहर देखने को मिली वंदे भारत ट्रेन से अब जहां सफर आसान होगा तो वहीं नई बोगियों में सुख सुविधा का ढेर सारा सामान होगा ट्रेन के पहले दिन पहले सफर पर आए 600 यात्रियों को रेलवे ने एक ऐसा तोहफा दिया जो वो ताउम्र नहीं भूल पाएंगे यात्रियों ने भी नहीं सोचा था कि जब वो ट्रेन में सफर करेंगे तो इतना अच्छा सरप्राइज विभाग की तरफ से उन्हे दिया जाएगा बताएंगे क्या तोहफा मिला लेकिन पहले ट्रेन में इस बार क्या क्या नई सुविधाओं को एडऑन किया गया है उसकी बात कर लेते हैं दरअसल यूपी को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश को मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इस नई ट्रेन को रवाना किया  !

वंदे भारत सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची पहले सफर पर निकली दूसरी ट्रेन के 600 यात्रियों को फ्री सफर की सुविधा दी गई ट्रेन पहले से ही काफी लग्जरी है तो वहीं अब कुछ नई सुविधाओं को भी इसमें एड किया गया है हाईटेक सुविधाओं से लैस ट्रेन में टच करने से लाइट ऑन-ऑफ होती है इतना ही नहीं, अगर कोई ट्रेन आमने-सामने आईं, तो 380 मीटर दूर ही ये ट्रेन खड़ी हो जाएगी इससे पहले वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी भोपाल से दिल्ली के लिए चलने वाली इस ट्रेन का संचालन 2 अप्रैल से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा हालांकि, अभी रेलवे टिकट की कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन, IRCTC ने ट्रेन के लिए मेन्यू भी फाइनल कर दिया है आगरा में यात्रियों को कचौड़ी और पकौड़ी खाने में मिलेगी शताब्दी दिल्ली से आगरा पहुंचने के लिए 2 घंटे लेती है, जबकि वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से आगरा पहुंचने में 1 घंटे 45 मिनट का समय लेगी वंदे भारत ट्रेन चलने से आगरा आने वाले पर्यटक और यात्रियों को सुविधा होगी , आगरा से भोपाल जाने के लिए अभी तक भोपाल शताब्दी ही प्रीमियम ट्रेन हैं  !

शताब्दी दिल्ली से भोपाल पहुंचने के लिए 8 घंटे 40 मिनट लेती है जबकि वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से भोपाल पहुंचने में 7 घंटे 50 मिनट लेगी अभी तक सुबह के समय भोपाल से आगरा आने के लिए कोई प्रीमियम ट्रेन नहीं थी वंदे भारत के चलने से हजारों यात्रियों को सुविधा होगी भोपाल से नई दिल्ली जाते समय खाने में सिर्फ ब्रेकफास्ट ही मिलेगा नई दिल्ली से वापसी में हाई-टी और डिनर यात्रियों को दिया जाएगा रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेन्यू को रीजन के अनुसार डिशेज को जोड़ा गया है इसमें मेथी, अजवाइन के पराठे से लेकर कचौड़ी तक शामिल है रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेन्यू को फाइनल कर दिया गया है मेन्यू को एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार क्लास के अनुसार बनाया गया है इसमें वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के खाने रहेंगे इसमें 6 दिन लंच, डिनर और हाई-टी के लिए अलग- अलग खान-पान की वस्तुओं को शामिल किया गया है !

 वंदे भारत ट्रेन में खाने पीने की वस्तुओं में कई तरह की सीजनल वेज डिशिज भी शामिल हैं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के हर कोच में अलग- अलग पेंट्री की व्यवस्था की गई है इसमें रेलवे स्टाफ के लिए माइक्रोवेव और अन्य सुविधाएं दी गईं हैं जिससे कि हर कोच में यात्रियों को समय पर खाने पीने की वस्तुएं मिल सकें ट्रेन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि स्पीड और रनिंग टाइम कंट्रोल किया जा सकेअब नई ट्रेन से सफर तो आसान होगा ही साथ हि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे रेवेन्यू जनरेट करने में आसानी होगी तो वही रेलवे को भी मुनाफा होगा  !