उसके तेवर किसी शेरनी से कम नहीं है दिखने में साधारण लेकिन काम इतने असाधारण की सरकार भी सामने झुक जाए मंत्री हो या विधायक सब नतमस्तक नजर आए तल्ख इतनी कि अपराधी नाम सुनकर कंपे और भ्रष्टाचार करने वाले सामना करने से डरे यूपी की इस महिला IAS ने जब कमान संभाली तो तत्कालीन सरकार को घुटनों पर ला दिया था लोगों में ऐसा क्रेज था कि विरोध कर सरकार को अपना फैसला वापस लेने पर मजबूर होना नाम है इनका दुर्गा शक्ति नागपाल वैसे तो अक्सर ये सुर्खियों में रहती हैं लेकिन यूपी सरकार ने शनिवार को के पांच अफसरों के तबादले किए जिनमें दुर्गा शक्ति नागपाल भी शामिल हैं और वो एक बार फिर नई तैनाती मिलते ही सुर्खियों में आ गई हैं दुर्गा को बांदा जिले का कलेक्टर बनाया गया है !
यूपी कैडर में दुर्गा शक्ति नागपाल का नाम ही काफी है अपनी ईमानदारी के दम पर दुर्गा शक्ति नागपाल ने एक बार तो यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार तक हिला दी थी उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद से आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को तबादला बांदा डीएम पद पर किया गया है अपने ट्रांसफर के साथ दुर्गा शक्ति नागपाल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की रहने वाली हैं दुर्गा शक्ति को पहली पोस्टिक के तौर पर आईएएस पंजाब कैडर मिला था, मगर आईएएस अभिषेक सिंह से शादी के आधार पर कैडर बदलकर ये यूपी आ गई थी साल 2010 बैच की आईएएस अधिकारी बनते ही दुर्गा शक्ति नागपाल ने साहसिक कदम उठाने शुरू कर दिए थे !
पंजाब के मोहाली में पोस्टिंग के दौरान दुर्गा शक्ति नागपाल ने भूमि घोटाला उजागर किया था पंजाब छोड़कर यूपी कैडर में आने के बाद दुर्गा शक्ति नागपाल को ग्रेटर नोएडा की उपखंड अधिकारी बनाया गया था तब दुर्गा शक्ति नागपाल ने रेत माफिया के खिलाफ कड़े कदम उठाए अवैध खनन के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया था बता दें !
साल 2013 दुर्गा शक्ति नागपाल जब ग्रेटर नोएड में पोस्टेड थीं तब रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके देशभर में सुर्खियों में रहीं उस दौरान ग्रेटर नोएडा के एक गांव में निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिराने के आरोप में उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सपा सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल के खिलाफ कार्रवाई की सरकार ने उनको निलंबित कर दिया था निलंबन के बाद दुर्गा शक्ति नागपाल के समर्थन में लोगों प्रदर्शन किया और तब सरकार को दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन वापस लेना पड़ा था दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा में तैनाती मिली तो यहां के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है और लोगों का मानना है कि इतनी ईमानदार अफसर के आने से जहां उनकी समस्याओं को जल्द निपटाया जाएगा तो वहीं जिन लोगों ने मनमानी कर हक मारने का काम किया है उनके ऊपर भी एक्शन होगा और मजलूम राहत की सांस लेंगे !