विराट कोहली की जगह लेंगे अर्जुन तेंदुलकर? कोच ने अपने बयान से मचाया तहलका!

आईपीएल 2023 अर्जुन तेंदुलकर के लिए लकी साबित हुआ है. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीजन के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि, इस मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी लेकिन अगले ही मैच में वो हीरो बन और उसके बाद जीरो बनने की नौबत भी आ गई। इस बीच अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और कोच योगराज सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है.

 ” अर्जुन को कोचिंग दे चुके योगराज ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा “

अगर उन्हें सही मौके मिले, तो वह एक दिन अपने पिता की तरह ही क्रिकेट के बादशाह बन जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि अर्जुन को नंबर-3 या ओपनिंग पर खिलाना चाहिए, जिससे उन्हें अपने तरीके से खेलने का मौका मिले और वह खुलकर खेल सकें. उन्हें बस मौका मिलने की जरूरत है. वह एक गेंदबाज के साथ ही अच्छे बल्लेबाज भी हैं.

योगराज सिंह ने अर्जुन की गेंदबाजी को लेकर भी कहा कि उनकी गेंदबाजी में थोड़ी कमी है. उन्होंने अर्जुन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठाए. वह बोले कि अर्जुन का गेंदबाजी एक्शन सही नहीं है. गेंद डालते वक्त उनका हाथ 45 डिग्री पर रहता है, जिस दिन उनका हाथ कान के पास से आने लगेगा उनकी अपने आप ही गेंद की स्पीड बढ़ जाएगी. वह बुमराह और मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने लगेंगे. वो टीम में उतना ही सफल साबित हो सकता है जितना कि कोहली हुए हैं या फिर खुद सचिन! अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल करियर में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3 विकेट हैं. उनका उनका बेस्ट स्पेल 9 रन देकर 1 विकेट रहा है. इतने मैचों में उन्होंने 9.36 की इकॉनमी रेट से 92 रन दिए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक ओवर में 31 रन लुटा दिए थे. वह आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं