भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लड़कियों के साथ क्या-क्या होता है ?  खेसारी लाल ने उठा दिया सच से पर्दा !

भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल का अंदाज ही आला है वो जो कहते हैं खुलकर कहते हैं और कईयों के चेहरे से नकाब उतार देते हैं अब खुले मंच से खेसारी लाल ने भोजपुरी इंडस्ट्री के उस काले सच से पर्दा उठाया है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो खेसारी लाल ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लड़कियों की स्थिति क्या है और न्यू कमर्स के साथ क्या क्या होता है उस राज से तो पर्दा हटाया ही है साथ ही उन्होने ये भी खुलासा कर दिया कि किन लड़कियों के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री सेफ नहीं है और उनके साथ क्या क्या हो सकता है आपको बता दें कि खेसारी लाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म संघर्ष -2 को लेकर सुर्खियों में है !

एक तरफ जहां उनकी फिल्म का ट्रेलर गदर काट रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनके इस खुलासे ने हंगामा काट दिया है खेसारी लाल यादव बेवाक तरह से अपनी बात कहते रहे हैं और कभी किसी से डरते भी नहीं है ऐसे में अकांक्षा दुबे के मामले पर भी उन्होंने खुलकर बात की और जो कहना उसने हंगामा बरपा दिया दरअसल खेसारी लाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन महिलाओं को एक्टिंग नहीं आती, उनके लिए ये इंडस्ट्री बिल्कुल भी सेफ नहीं है जब आपको काम आएगा तो किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए जो भी इस फील्ड में आए, वो काफी सोच-विचार करने के बाद आए अगर आपने खुद में विचार किए बिना एंट्री लेने की कोशिश की तो हो सकता है कि आप किसी के गलत इरादों का शिकार बन जाए !

खेसारी ने आकांक्षा दुबे की खुदकुशी के पीछे समर सिंह का हाथ होने के सवाल पर कहा कि मर्द होने का मतलब ये नहीं है कि आप किसी पर हाथ उठाएंगे जो व्यक्ति किसी महिला का सम्मान नहीं करता वो अपनी मां का भी सम्मान नहीं करता आकांक्षा दुबे की मां को न्याय नहीं मिला, इस सवाल के जवाब में खेसारी लाल ने कहा कि न्याय अब कोर्ट का विषय है मैं आकांक्षा दुबे के परिवार की आर्थिक मदद कर रहा हूं और आजीवन जब भी जरूरत होगी, मैं मदद करता रहूंगा। सजा देना या किसी को दोषी कहना मेरे वश की बात नहीं है खेसारी लाल की जहां अकांक्षा के परिवार की मदद के लिए तारीफ हो रही है तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री और लड़कियों को लेकर दिए गए बयान पर सन्नाटा फैला हुआ है अब तक मामले में किसी भी एक्टर या एक्ट्रैस ने बोलने की हिम्मत नहीं की है लेकिन खेसारी है कि उन्होंने हिम्मत भी की और अपनी राय भी दी !