जब योगी जी के मंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम आवाम का क्या होगा ?

उत्तर प्रदेश से माफियाओं के सफाए का दावा किया जाता है अपराधियों को जेल भेजने की थ्यौरी पेश की जाती है लेकिन जो सरकार अपराधियों और अपराध को खत्म करने का दावा करती है और उसी के कैबिनेट मंत्री को धमकी भरे कॉल्स आने लगे हैं तो क्या आप सरकार के दावों पर भरोसा करेंगे शायद नहीं लेकिन धमकी मिल रही है ये बात सच है योगी कैबिनेट में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को धमकी भरे कॉल्स आए तो सवाल उठे लेकिन जब मंत्री ने अपनी व्यथा सबके सामने साझा की तो फिर बवाल हो गया और मामले में सपा की भी एंट्री हो गई सपा की तरफ से मामले में जो कहा गया उसने और ज्यादा चौंका दिया और सत्ताधारियों तिलमिला गए !

 दरअसल यूपी के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को जान से मारने की धमकी मिली थी योगी सरकार के मंत्री नंदी के सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी पर तंज कसा है इतना ही नहीं सपा मीडिया सेल ने  नंदी को बुल्डोजर से सावधान रहने की नसीहत भी दी है योगी के मंत्री नंद गोपाल नंदी को धमकी पर सपा मीडिया सेल ने ट्वीट कर लिखा कि नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ या तो ये धमकी आपकी नौटंकी है या ये धमकी आपकी पार्टी में आपसी गैंगवार/जूतम पैजार का नतीजा है आप सरकार में मंत्री हैं ,आपको इस प्रकार की धमकी मिल रही तो आम जनता की सुरक्षा का क्या ही कहा जाए? अपने दल के खीखी खीखी और बुलडोजर से सावधान रहिएगा बता दें कि धमकी मिलने के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य से शिकायत की थी वहीं जांच के बाद इस मामले को लेकर हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया इस धमकी को लेकर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि 25 अप्रैल को उनके सरकारी पीए के पास फोन आया जिन नंबरों से फोन किए गए वो पाकिस्तान के नंबर थे !

 इस मामले को लेकर प्रमुख सचिव और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से हमने बातचीत करके शिकायत की है इस धमकी को लेकर जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी जानकारी के अनुसार नंद गोपाल गुप्ता नंदी को चार अलग-अलग अंजान नंबरों से 19 अप्रैल को जान से मारने की धमकी मिली थी इस मामले में 25 अप्रैल को डाक से हजरतगंज थाने में शिकायत भेजी गई थी और फिर 3 मई को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है मामले में सपा की एंट्री ने हलचल तेज कर दी है एक तरफ मंत्री महोदय हैं जिनको धमकी मिल रही है ऐसा उनका दावा है लेकिन दूसरी तरफ सपा है जो इसको एक प्रोपगेंडा बता रही है कौन सच है और कौन सही कहना मुश्किल है लेकिन फिलहाल सियासी पारा चढ़ा हुआ है !