थाने में टशन दिखा रहा था बीजेपी नेता, सपा विधायक ने पकड़ा और पुलिस के सामने ही कर दी जमकर ठुकाई !

सत्ता का नशा बीजेपी नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है पार्टी की सरकार और सरकार का पॉवर कई बार ऐसी जगहों पर दिखाते हैं जो भारी पड़ जाता है अब निकाय चुनाव का दौर है तो फिर सत्ता की हनक भी बीजेपी नेता दिखा रहे हैं लेकिन यही हनक अमेठी में भारी पड़ गई जब सपा विधायक ने पुलिस के सामने थाने के अंदर ही बीजेपी नेता की जमकर पिटाई कर दी विधायक जी ने तो सिर्फ हाथ ही उठाया था लेकिन उनके समर्थकों ने तो नेता ही ऐसी की तैसी कर दी ऐसे में हर किसी का सवाल है कि आखिर ये सपा विधायक कौन है जो सत्ता से ही टकरा गया और खौफ नहीं खाया तो जनाब का नाम है राकेश प्रताप सिंह और राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है वायरल वीडियो के हवाले से कहा जाता है कि सपा विधायक को देखे बिना ही बीजेपी नेता दीपस सिंह गालियां दे रहा था  !

जब गाली विधायक ने सुनी तो फिर जो हुआ उसकी खबर अब आप देख ही रहे हैं पिटाई के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है फिलहाल जिलाधिकारी के समझाने के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को घर भेज दिया गया है वहीं बीजेपी के समर्थक थाने में तहरीर देकर एफआईआर लिखाने में जुटे हुए है उनकी मांग है कि सपा विधायक पर कार्रवाई हो जानकारी के मुताबिक सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे उनका आरोप था कि पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर नहीं लिख गई तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है !

दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज भी धरने पर बैठे थे तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे और गाली देने लगे इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ उठाए कोतवाली के अंदर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई जारी रही किसी तरह पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह को बचाया और किनारे ले गए इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली देते हुए बीजेपी नेता दीपक सिंह चले गए थोड़ी देर बाद दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की

इस मामले पर सपा विधायक गौरीगंज राकेश सिंह ने कई आरोप लगाए जावा किया जा रहा कि जब सुनावई होती नहीं दिखी तो सपा विधायक ने दरोगा के सामने पिस्टल निकाल कर खुद को गोली मारने धमकी दी इस घटना से अमेठी का सियासी पारा चरम पर है बीजेपी वाले सपा विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं तो वहीं सपा के लोग बीजेपी नेता पर ही एक्शन की मांग कर रहे हैं अब पुलिस पसोपेश में है कि आखिर किसकी बात को सुना जाए और किसकी बात को अनसुना किया जाए !