निकाय चुनाव में तमाशा जमकर हुआ लेकिन जो गोरखपुर में हुआ उसने तो हंगामा काट दिया नतीजों के बाद हालात को यही मंजूर था कहकर तमाम उम्मीदवार हार मानकर बैठ गए हैं लेकिन सपा की शेरनी काजल निषाद इतनी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं है जनता की अदालत में घपला कर हराने का आरोप लगाने वाली काजल का दावा है कि उनके पास वो सबूत है जिनके आधार पर मनमानी करने वालों के चेहरे से नकाब उतारा जा सकता है और इसीलिए मैं कानूनी जंग लडूंगी और फैसला आने तक न चैन से मैं बैठूंगी और न चैन से मनमानी करने वालों को बैठने दूंगी काजल निषाद अब सबूतों के साथ अखिलेश यादव के पास भी जाने वाली है और लखनऊ के दौरे के बाद तय होगा कि आगे क्या करना है गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी काजल निषाद ने निकाय चुनाव में मिली हार को कोर्ट में चैलेंज करने की बात कही है उन्होंने कहा बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए तीन पांच किया है मेरे पास सबूत हैं कि कैसे 3.50 लाख वोटों को 5 लाख किया गया !
काजल ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए सपा नेता ने कहा कि उन्हें जनता ने सहयोग किया कारवां बढ़ता जा रहा था परिवर्तन का माहौल था बीजेपी जनता का मजाक उड़ाने का काम करती है बीजेपी कहती है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जबकि बेटी को रुलाने का काम ये लोग करते हैं योगी जी काजल निषाद को रुलाएंगे मोदी जी खिलाड़ी बेटियों को रुलाएंगे वो धरने पर बैठी रो रही हैं वो आम बेटियां नहीं हैं खास बेटियां हैं हमारा गौरव हैं खिलाड़ी बेटियां हैं जो मेडल लेकर आती हैं मोदी जी गर्व के साथ अपनी फोटो लगाते हैं योगी जी भी प्रसन्न होते हैं तुरंत अपना बड़का फोटो लगाकर खिलाड़ी बेटियों का छोटा-छोटा फोटो लगाकर कहते हैं, हमारी वजह से मिला मैडल वही बिटिया जब रोए तो न योगी जी ध्यान देंगे न मोदी जी ध्यान देंगे निकाय चुनाव में मिली हार को लेकर काजल निषाद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया और कहा कि, ‘मैं कैसे मान लूं कि वो खरीदे हुए नहीं हैं !
मैं कैसे मान लूं कि शुरू से जो काउंटिंग चल रही थी, वो उनके मुताबिक नहीं चल रही थी मैं दोबारा जनता का प्यार हासिल करूंगी, लेकिन ये जनता ने नहीं, सरकार ने तीन-पांच किया है सरकार का तीन-पांच मुझे कतई मंजूर नहीं है उसके लिए मैं लड़ाई लडूंगी कोर्ट जाऊंगी मेरे पास सारे प्रूफ हैं, सारे पेपर हैं जिसमें तीन पांच किया गया है किस राउंड में कितने बजे गड़बड़ी हुई है, सब है मेरे पास मैं प्रूफ लेकर कोर्ट जाऊंगी काजल निषाद ने कहा की मेरे पास ऐसे सीक्रेट डाक्यूमेंट हैं जो मैं सबके सामने रखूंगी और जब रखूंगी तो फिर हंगामा भी होगा और पोल खोल का अभियान भी चलेगा मुझे कोर्ट तक जाना पड़ेगा और मैं जाऊंगी लेकिन हेरफेर करने वालों को आसानी से नहीं छोडूंगी !