यूपी में मिला मुगलकालीन खजाना, सोने से भरा मटका और सोने की ईंटे निकली !

हिंदुस्तान को सोने की चिड़िया कहा जाता था और इसके वक्त वक्त पर सबूत भी मिलते रहते हैं अब इसका सबूत मिला है उत्तर प्रदेश में जहां एक मकान की खुदाई में खजाने से भरा मटका निकला तो फिर हलचल मच गई और कई दावे भी किए जाने लगे मजदूर खुदाई कर रहे थे कि अचानक फावड़ा एक मटके से टकराया जिसमें सोने के सिक्के और सोने की ईंट निकली मौके का फायदा उठाकर एक मजदूर तो फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है लेकिन दूसरी तरफ पुलिस खजाने को अपने कब्जे में लेकर उसकी कीमत को आक रही है मुगलकालीन और बेशकीमती खजाना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में सुर्खियों का दौर जारी है ये खजाना औरैया जिले के एक गांव में मिला है बताया जा रहा है कि गुमटी इलाके में एक मकान की खुदाई के दौरान सोने-चांदी से भर मटका और सोने की ईंट मिली है !

 खजाना मिलने की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले जांच पड़ताल की जिसके बाद मकान मालिक ने खुदाई के दौरान निकला सोने के सिक्के खुद ही कोतवाली में जमा कर दिए हालांकि, चर्चा है कि एक मजदूर सोने की ईंट लेकर नौ दो ग्यारह हो गया सीसीटीवी फुटेज में एक मजदूर मिट्टी से भरा तसला लेकर जाता हुई दिख रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि मिट्टी से भरे इस तसले में मजदूर ने सोने की ईंट छिपाई हुई थी वहीं, सोने से भरा मटका मिलने की चर्चा पूरे शहर में फैल गई है ये मामला औरैया जिले के गुमटी इलाके का बताया जा रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक ने अपने सालों पुराने जर्जर हो रहे मकान का फिर से निर्माण कार्य शुरू कराया था !

 मजदूर मकान के लिए नई नींव की खुदाई कर रहे थे खुदाई के दौरान मजदूरों को एक सोने से भरा मटका मिला था सोने-चांदी के सिक्कों से भरा मटका मिलने की बात इलाके में आग की तरह फैल गई और मामला पुलिस तक जहां पहुंचा जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई पुलिस अधिकारियों की माने तो खुदाई के दौरान ईंट और कुछ पुराने सिक्के मिले थे, जिसे गृहस्वामी ने कोतवाली में लिखापढ़ी के साथ जमा करा दिया है बताया जा रहा है कि ईंट मुगलकालीन लग रही है तो वहीं, कुछ लोगों ने ईंट को अष्टधातु का होना बताया है !

 वहीं, दूसरे दिन खुदाई के दौरान एक मजदूर को सोने की ईंट मिली थी लेकिन, वो सोने की ईंट के लालच में आ गया और उसे अपने साथ ले गया इसकी एक सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर भी देखने को मिल रही है स्थानीय स्तर पर लोगों के जरिए ये बात चर्चा के केंद्र में आई, जिसके बाद खजाना निकलने की चर्चा पूरे जिले में आग की तरफ फैल गई इस मामले को लेकर जब मकान मालिक से बात करनी चाही तो वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए हालांकि खजाना पुलिस के कब्जे में है और फरार मजदूर की तलाश जारी है पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार मजदूर को तलाश कर लिया जाएगा और जो ईंट लेकर वो गया है उसको भी जफ्त कर लिया जाएगा !