कोहली ने सालों बाद आईपीएल में जड़ा शतक तो फैंस ने मचा दी धूम !

विराट कोहली ने बड़ा धमाका करते हुए आईपीएल में 4 साल बाद तूफानी अंदाज में शतक ठोक दिया है. ट्विटर पर फैंस विराट कोहली के शतक का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच ट्विटर पर फैंस ने अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल हक को बेहरहमी से ट्रोल कर दिया, जिन्होंने रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मैच के बाद विराट कोहली के साथ बदतमीजी की थी. ट्विटर पर फैंस ने नवीन उल हक को बुरी तरह ट्रोल किया ही साथ में गौतम गंभीर पर भी काफी मीम्स वायरल कर दिए !विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया. विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह छठा शतक था और उन्होंने 63 गेंदों में 100 रनों की पारी खेलते हुए तूफान मचा दिया !

इसके बाद धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर फैंस की हलचल तेज हुई और फिर नवीन उल हक और गौतम गंभीर को उनकी भीषण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. नवीन उल हक ने कुछ दिन पहले विराट कोहली पर तंज कसते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आम की भरी हुई प्लेट की तस्वीर शेयर की थी. दरअसल, उस दौरान नवीन उल हक आम खाते हुए अपने होटल के कमरे में मुंबई इंडियंस और रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर का मैच देख रहे थे. विराट कोहली उस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए थे !

 नवीन उल हक ने उस मौके पर विराट कोहली पर निशाना साधते हुए आम की भरी हुई प्लेट की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, स्वीट मैंगोज. बस फिर क्या था, स्विगी इंस्टामार्ट और फैंस ने भी नवीन उल हक को उस आम वाले कमेंट पर बुरी तरह ट्रोल कर दिया !शतक लगाने के बाद कोहली ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। विराट कोहली ने एक हाथ में हेलमेट और दूसरे हाथ में बैठ उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस से जाकर गले लगे। फाफ ने भी विराट के शतक पर बहुत खुशी जाहिर की। हालांकि, कमाल आर खान को यह विराट कोहली का यह अंदाज नहीं भाया।

केआरके ने ट्वीट में लिखा, आज कोहली भाई ने 100 बनाकर इतना ड्रामा किया है, जैसे कि आईपीएल 2023 जीत लिया हो। भाई साहब विराट कोहली आप ड्रामा ना करते तो बहुत अच्छा होता। केआरके का यह ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गए। ट्विटर यूजर्स ने केआरके की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जाहिर की। कुछ लोगों ने तो केआरके का ट्विटर अकाउंट ही बैन करने की मांग कर डाली।

मैच में जीत के बाद विराट को प्लेयर ऑफ़ द मैच और मैच के दौरान सबसे अधिक चौके और सबसे लंबा छक्का लगाने का इनाम भी मिला इस दौरान विराट ने अपनी इस पारी और मैच के बारे में बात की.विराट बोले, आज गेंद बैट के एकदम बीच में आ रही थी. हम अच्छी शुरुआत चाहते थे, लेकिन 172 पर एक भी विकेट का न गिरना, हमने भी नहीं सोचा था !

वे बोले, पिछले एक-दो मैच मेरे लिए ख़राब रहे थे. नेट्स पर भी मैं गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था. तो मुझे ख़ुशी है कि ये पारी सही समय पर आई है.डुप्लेसी के साथ साझेदारी पर विराट ने चुटकी ली, हम दोनों टैटू पसंद करते हैं.हालांकि वे ये भी बोले कि हम दोनों के बीच अच्छी समझ है और हमें पता है कि मैच को आगे कैसे बढ़ाना है !वहीं विराट के साथ अच्छी साझेदारी निभाने के बारे में फ़ाफ़ डुप्लेसी बोले, ष्मैं और कोहली एक-दूसरे के पूरक हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में गेंद को मारते हैं. मैदान से बाहर भी हमारा समीकरण बेहतरीन है !