क्या कानपुर के एयरपोर्ट का नया लुक देखा आपने ? किसी राजमहल महल से कम नहीं है एयरपोर्ट की भव्यता !

तस्वीरों में दिख रही ये इमारत कोई राजमहल नहीं है और न ही कोई 5 सितारा होटल है बल्कि ये कानपुर का वही एयरपोर्ट है जो एक वक्त तक साधारण दिखता था लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका ऐसा कायाकल्प किया है कि अब देखने वाले हैरान है और यहां से यात्रा करने के लिए लालायित दिख रहे हैं 143 करोड़ रुपये के खर्च के साथ तैयार हुआ ये एयरपोर्ट अब लग्जरी सुविधाओं के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है और उद्घाटन की तारीफ भी मुकर्र हो गई है बताएंगे कि उद्घाटन कब होगा लेकिन पहले जानते हैं कि सुविधाएं क्या-क्या इस एयरपोर्ट पर मिलेगी !

नए एयरपोर्ट पर एक साथ 3 बोइंग-321 पार्क किए जा सकते हैं 47 एकड़ में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है जिसका लुक डिफरेंट है नई इमारत में एक साथ 300 यात्रियों के बैठने की क्षमता है नए लुक के साथ तैयार एयरपोर्ट में 150 कारों और 2 बस की पार्किंग की व्यवस्था है 1 VIP लाउंज भी नई इमारत में बनाकर तैयार किया गया है जिसकी चकाचौंध हैरान करती है नई इमारत में यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए 1 चाइल्ड केयर रूम बनाया गया हैएयरपोर्ट पर यात्रियों के खाने पीने और शॉपिंग की व्यवस्था की गई है, यहां 14 दुकानें लोग किराए पर ले सकेंगे1 कॉन्फ्रेंस रूम और 4 टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके अलावा चेक-इन की आपाधापी को कम करने के लिए अलग से 8 काउंटर तैयार किए गए हैं विकलांगों की सुविधा का खयाल रखते हुए 1 काउंटर विकलांग यात्रियों के लिए बनाया गया है !

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार है इसे महल जैसा भव्य लुक दिया गया है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद इसकी डिजाइन में बदलाव करवाया था 26 मई को सीएम योगी और उड्डयन मंत्री इसका उद्घाटन करने कानपुर आ रहे हैं एयरपोर्ट को अपग्रेड करने के लिए अक्टूबर-2019 में वर्क ऑर्डर जारी हुए थे 16 महीने में पूरा करने का टारगेट था हालांकि, करीब 42 महीने लग गए !

6,248 वर्गमीटर में बनकर तैयार एयरपोर्ट पर 143.6 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं नए एयरपोर्ट टर्मिनल में नाइट लैंडिंग के लिए 2800 मीटर लंबे रनवे पर 1000 मीटर यानी एक किमी. तक एप्रोच लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है ऐसे में रनवे पर अंधेरे और कोहरे में भी नाइट लैंडिंग हो सकेगी एयर फील्ड लाइट और नेविगेशन का काम भी हो गया है पूरे रनवे को CCTV से कवर किया जा रहा है प्रदेश का ये पहला एयरपोर्ट है, जो एयरफोर्स के अंडर में आता है हवाई पट्‌टी भी एयरफोर्स के अधिकार क्षेत्र में हैं ऐसे में ये पहला एयरपोर्ट है, जहां फाइटर जेट के साथ ही सिविल प्लेन भी उतर सकते हैं नए टर्मिनल में बने एप्रेन में एक साथ तीन हवाई जहाज खड़े हो जाएंगे  !

3 विमानों का संचालन भी हो सकेगा ऐसे में अब कानपुर के लोग इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए जोश मे दिख रहे हैं और साथ ही लोग इसका लुक देख कर अंदर का इंटीरियर देखने के लिए बेकरार दिख रहे हैं ऐसे में अब 26 तारीख के बाद लोगों की ये इच्छा भी पूरी होने वाली है और जहां लोग यहां से उड़ान भर सकेंगे तो वहीं यहां के सेल्फी पॉइंट से सेल्फी लेकर शोसल मीडिया पर इसका जलवा दिखा पाएंगे !