समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी का किया एलान, इन 46 नेताओं को दी जिम्मेदारी !

सपा की प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर लंबे अरसे से सवाल दागे जा रहे थे साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी लंबे अरसे इसका इंतजार था ऐसे में अब सपा की तरफ से कार्यकारिणी का एलान करते हुए 46 नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है अखिलेश यादव ने जहां कार्यकारिणी का एलान किया तो वहीं जिन नेताओं के कंधो पर नई जिम्मेदारी दी है उन्हे सख्त लहजे में सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी बल्कि सक्रियता के साथ पार्टी के लिए काम करना होगा ताकि पार्टी को नऊ उर्जा दी जा सके अखिलेश यादव ने जिन नेताओं को अहम जिम्मेदारी है उनमें धर्मेन्द्र सोलंकी ‘भुर्जी‘ को अध्यक्ष बनाया गया है इसके अलावा मजिबुल्ला राही, सिद्धांत यादव और बिलाल खान को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही आशीष यादव को प्रमुख महासचिव नामित किया गया है !

दरअसल पार्टी ने जिन 46 नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी है उनको समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में जगह दी गई है प्रदेश कार्यकारिणी में 4 महासचिव, 25 सचिव और 12 सदस्य भी नामित किए गए हैं समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की कमेटी में महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है जिसमें नीतू चंचल को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही सरिता मौर्या, सुमन भारती, आंचल राघवानी, प्रियंका माधुरी, नूरजहां बेगम, रजनीगंधा को सचिव बनाया गया है इसके अलावा साधना चौधरी, ज्योति सरगम, नीलू, सूची वर्मा को समाजवादी पार्टी की तरफ से सचिव बनाया गया है अखिलेश यादव ने जहां इन नेताओं पर भरोसा जताते हुए पार्टी को मजबूती देने की जिम्मेदारी दी है तो वहीं कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है निकाय चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव सक्रिय दिख रहे हैं अखिलेश यादव की कोशिश है कि 2024 लोकसभा चुनावों से पहले वो ताकत हासिल की जाए जिससे पार्टी एक बड़े संख्याबल पर कब्जा करे और बीजेपी को कड़ी टक्कर दे अखिलेश यादव एक तरफ जहां विरोधियों को समेटने में लगे हैं तो सत्ताधारियों से सीधा मुकाबला करने की तैयारी में लगे हैं…सत्ताधारियों की चालबाजियों को अखिलेश यादव अब अच्छे से जान चुके हैं इसीलिए हर मोर्चे पर पार्टी की स्थितियों को परखने और दुरुस्त करने का दौर जारी है !