पहली बार पहलवानों के मुद्दे पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी और ऐसा धमाका किया कि दिल्ली तक हिल गई सरकार !

देश की शान में तमगों से चार चांद लगाने वाले पहलवानों का प्रदर्शन और फिर उनके ऊपर बल प्रयोग का मुद्दा लगातार सुर्खियां बटोर रहा है और अब तमाम सियासी दल जो अब तक मामले में बोलने से बच रहे थे वो भी सरकार को घेर रहे हैं सरकार से नाराज पहलवानों ने जब गंगा में अपने मेडल्स को प्रवाहित करने का फैसला किया तो फिर अब तक इस मुद्दे पर चुप रहे अखिलेश यादव का सब्र भी जवाब दे गया और उन्होंने ऐसा सियासी धमाका किया कि दिल्ली में बैठी देश की सरकरा का सिंहासन हिल गया अखिलेश यादव ने पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा और ऐसा वार किया कि बीजेपी वाले तिलमिला गए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए जो कहा उसने सनसनी फैला दी अखिलेश यादव ने कहा कि ‘इस बार माँ गंगा ने बेटियों को बुलाया है अखिलेश यादव  ने मां गंगा के बुलाने के बहाने PM मोदी पर तंज कसा पीएम मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने के दौरान चुनावी स्लोगन दिया था मोदी ने कहा था न मैं आया, न मुझे भेजा गया, मां गंगा ने बुलाया मुझे आपतो बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान अपना मेडल लेकर हरिद्वार पहुंचे थे और मेडल को गंगा नदी में बहाने का एलान किया था पहलवानों के इस एलान के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे !

इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत वहां पर पहुंचे और पहलवानों से बातचीत कर उन्हें समझाया इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों को मेडल बहाने से रोक लिया था टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है इस दौरान खिलाड़ियों उन्हें अपने मेडल सौंप दिए हैं अब आज पदकबीर खिलाड़ी अपने पदक गंगा में नहीं बहाएंगे  !

इस एलान के बाद सभी पहलवान हरि की पैड़ी से लौट गए थे लेकिन पहलवानों का गंगा घाट पर जाना और वापस आना अखिलेश यादव को खल गया और उन्होंने केंद्र की सरकार को निशाने पर लिया और जो कहा उसने हंगामा काट दिया है एक तरफ केंद्र सरकार लोक सभा चुनाव से पहले किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहती है सरकार की कोशिश है कि पहलवानों का मुद्दा भी सुलट जाए और विवाद भी निपट जाए लेकिन सरकार की इस कोशिश को ग्रहण पुलिस बल के प्रयोग ने लगा दिया और जो हुआ उसकी वायरल तस्वीरें सरकरा की समस्या को बढ़ाने के काम कर रही है अब देखना ये है कि केंद्र सरकार कैसे इस मुद्दे से पार पाती है और कैसे विरोधियों को सरकार संभालती है !