एक पहिया वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर देख सब हैरान, सिर्फ 1 रुपए में 40 किमी तक का सफर कर सकते हैं आप !

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के बीच हर किसी का सपना है सस्ता और अच्छा सफर तय करने के लिए एक बेहतर वाहन की और ऐसा होता संभव नहीं दिख रहा है लेकिन ऐसा संभव हो गया है एक क्रियेटिव युवक ने ऐसा कर दिया है युवक ने एक पहिए पर चलने वाला स्कूटर तैयार किया है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर है और 1 रुपये में आपको 40  किमी तक का सफर आसानी से तय करवाएगा इसमें न तो बिजली की ज्यादा खपत होगी और पेट्रोल डीजल की झंझट से भी आपको निजात मिल जाएगी ये स्कूटर दिखने में जितना आकर्षक है उससे कहीं ज्यादा इसपर सफर करना आसान है रोड पर जहां ये कम जगह घेरता है तो वहीं इसको ड्राइव करना और इसको पार्क करना भी बेहद आसान है एक पहिए का ये स्कूटर जब रोड पर निकलता है तो फिर देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं कोई सेल्फी लेने के लिए बेताव दिखता है तो कोई इसपर सफर करने के लिए उतावला दिखता है मशहूर यू ट्यूब चैनल क्रिएटिव जीनियस ने इस स्कूटर का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया है और जब से ये वीडियो सामने आया है तब से हर तरफ इस स्कूटर की चर्चा हो रही है

इस वीडियो में बहुत आसानी से देखा जा सकता है कि सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिकल स्कूटर को स्क्रैप से बनाया गया है उन्होंने इस स्कूटर की पूरी डिजाइन कार्डबोर्ड से की है, ताकि अगर कहीं कुछ परिवर्तन करना पड़े तो दिक्कत ना हो जब डिजाइन को फाइनल यानी अंतिम रूप दिया उसके बाद फिर इसका असली रूप निखारा गया इंजीनियर्स ने इसको बनाने में कितनी मेहनत की है वो इसकी बनावट और लुक को देखकर आप साफ समझ जाएंगे सामने से देखने में ये स्कूटर आम स्कूटर जैसा ही दिखता है लेकिन जब आप इसको पूरा देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे जीनियर्स ने इसको बनाने के बाद इसे सड़क पर चलाकर टेस्ट ड्राइव भी की और ये स्कूटर हर उम्मीद और हर मापदंड पर खरा उतरा ऐसे में अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही है और दुनियांभर के इंजीनियर इस आविष्कार को देखने के बाद हैरान और परेशान हैं जहां ये दिखने में शानदार है तो वहीं ईंधन की खपत भी बहुत कम है ऐसे में अब स्कूटर को इनवेंट करने वालों की चर्चा बड़े बड़े प्लेटफॉर्म्स पर हो रही है स्कूटर में लुक्स का जितना ध्यान रखा गया है तो वहीं सफर करने वाले या देखने वाले को किसी भी तरह कि कमी न लगे इसका भी पूरा खयाल रखा गया है जब से ये स्कूटर अवतरित हुआ है तब से हर किसी की चाहत इसपर एक बार सफर करने की है और सफर अगर ऐसी शानदार सवारी का हो तो फिर कहने ही क्या तो आपको ये आविष्कार कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं !