नई दिल्ली :भारत और इंग्लैंड़ के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 160 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड टीम अपनी दूसरी पारी में महज 132 रन ही बना सकी और मेहमान इंग्लैंड टीम को 25 रन और पारी से हार का सामना करना पड़ा।आखिरी टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया इसके साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की की।
पहला मैच 227 रन से हारने के बाद भारत ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की।चौथे मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को 132 रन पर रोकने में सबसे बड़ी भूमिका स्पिनर्स ने निभाई।अक्षर पटेल और अश्विन ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट हासिल किये।आखिरी टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए।जबकि भारतीय टीम ने रिषभ पंत के शतक और सुंदर की नाबाद 96 रन की पारी के दम पर पहली पारी में 365 रन बनाए तो वहीं इंग्लैंड दूसरी पारी में 135 पर धराशाई हो गई।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये आखिरी मैच में शानदार पिच होने के बाद भी इंग्लैंड तीसरे दिन ही हार गया।आखिरी टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजी के सामने बेबस दिखाई दी।आखिरी मैच के दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स ने दस विकेट चटकाए।चौथे मैच को पारी और 25 रन से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज भी अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई। जिसके फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से लॉर्ड्स के मैदान पर 18 जून को खेला जाएगा।
75 thoughts on “इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराकर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह”
Comments are closed.