40 करोड़ में बनी सड़क की योगी के विधायक ने खोली पोल तो शिवपाल सिंह यादव ने लिए सरकार से मजे !

योगी सरकार में हो रही घपलेबाजी पर तो सवाल उठ ही रहे हैं लेकिन अब घपलेबाजी का सबूत भी सामने आ गया है और सबूत के सहारे जब शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर चुटीला वार किया तो फिर सियासी हंगामा बरप गया शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी विधायक के खत के सहारे सरकार की ऐसी खटिया खड़ी की कि अब सत्ताधारी खफा हैं और चाचा के इस अंदाजे बयान पर सपाई फिदा है शिवपाल सिंह यादव का ऐसा रूप न आपने कभी देखा होगा और न शायद ही फिर कभी देखने को मिले शिवपाल सिंह यादव ने सरकार को ऐसा छेड़ा है कि सरकारी लोग तिलमिला भी रहे हैं और दर्द को दिखा भी नहीं पा रहे हैं बताएंगे कि शिवपाल सिंह यादव ने क्या कहा और क्यों सरकार खफा है और किस विधायक ने खत लिखकर सरकार की परेशानी बढ़ी दी लेकिन पहले आप बताएं कि क्या वाकई उत्तर प्रदेश में सरकारी कामकाज में घपलेबाजी चरम पर है  आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं अब बात करते हैं असल मुद्दे की तो राजधानी लखनऊ की बीकेटी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला ने लोक निर्माण मंत्री को एक पत्र लिखा ये पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है

दरसअल क्षेत्रीय विधायक ने बख्शी का तालाब की एक निर्माणाधीन सड़क को लेकर लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है  विधायक ने आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा में 40 करोड़ रुपये की एक निर्माणाधीन सड़क हाथ से उखड़ रही है साथ ही उन्होंने लोक निर्माण मंत्री से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है  वहीं बीजेपी विधायक के इस वायरल पत्र को शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है शिवपाल सिंह ने ट्वीट किया और कहा कि ‘वाह रे सरकार! अब समझ में आया विधानसभा में लोक निर्माण विभाग पर चर्चा से क्यों भाग रहे थे सरकार! अब तो सत्ता पक्ष के माननीय विधायक को भी है गुणवत्ता के लिए आपकी दरकार  शिवपाल सिंह यादव ने विधायक के खत के साथ ट्वीट क्या किया कि सियासी हंगामा ही बरप गया बीजेपी वाले तिलमिला रहे हैं और सपाई मौंज ले रहे हैं शिवपाल सिंह यादव फिलहाल तो कोलकाता में है लेकिन उन्होंने जो वार किया है उसका असर पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है देखना ये है कि चाचा के इस बार का क्या असर होता है और कैसे आने वाले दिनों में सत्तापक्ष इसका जवाब देती है फिलहाल तो सियासी हलचल का दौर जारी है और आगे भी जारी रहने के पूरे आसार है क्योंकि चाचा ने जो राग छेड़ा है वो अनुराग और आरोप दोनों का ही रास्ता तय करेगा