अमेरिका के बैंक तो हो रहे दीवालिया लेकिन कभी नहीं डूब सकते हैं भारत के ये तीन बैंक

लगातार डूबते जा रहे विदेशी बैंकों की खबरों को सुनकर भारत के लोग भी परेशान हैं कि कहीं हमारे देश में भी ऐसे ही हालात न बन जाए और हमारी मेहनत की कमाई भी हाथ से चली जाए ऐसे में ये खबर आपके लिए बेहद अहम साबित हो सकती है क्योंकि हम देश के उन बैंकों के बारे में बताएंगे जो कभी डूब नहीं सकते वैसे तो देश में कई बैंक हैं और सभी अपने कस्टमर्स का बेहद खयाल रखते हैं उनके प्रति जवाबदेह हैं लेकिन तीन बैंक ऐसे भी हैं जो सबसे खास हैं जो न तो कभी डूब सकते हैं और न ही कभी वो अपने कस्टमर्स को शिकायत का मौका देते हैं इन तीन बैंकों में एक तो सरकारी बैंक हैं तो वहीं दो बैंक प्राइवेट है तो देर न करते हुए एक एक करप इन बैंकों के नाम जानते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर ये बैंक कभी क्यों दीवालिया नहीं हो सकते हैं

ICICI बैंक

जो बैंक डूब नहीं सकते हैं उनको आरबीआई अपनी भाषा में D-SIB कहता है टेक्निकल शब्दों में कहें तो डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पॉर्टेंट बैंक और D-SIB लिस्ट में RBI ने ICICI बैंक को भी शामिल किया है अगर इस बैंक में आपका खाता है तो फिर आपका पैसा कभी डूब नहीं सकता और आपको अपनी जमापूजी की चिंता छोड़ देनी चाहिए क्योंकि अमेरिका जैसा हाल इस बैंक का कभी नहीं हो सकता

HDFC बैंक

डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पॉर्टेंट बैंक की लिस्ट में एचडीएफसी का भी नाम आता है और इस बैंक की पॉलिसी ही यही है कि अपने कस्टमर्स के प्रति जवाबदेह है साथ ही सरकारी पॉलिसी के तहत भी बैंक काम करता है ऐसे में बैंक के फेल होने का सवाल ही पैदा नहीं होता ऐसे में अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में हैं तो फिर आपकी जमा पूंजी एक दम सुरक्षित है

 SBI बैंक

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पॉर्टेंट बैंक की लिस्ट में शामिल है और इस सरकारी बैंक में अगर आपका पैसा जमा है तो फिर आपको हर फिक्र छोड़ देनी चाहिए कि चाहे जो भी हो जाए सरकार इस बैंक को नहीं डूबने देगी क्योंकि ये वो बैंक हैं जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए इतने ज़रूरी होते हैं कि इनका डूबना सरकार अफोर्ड नहीं कर सकती क्योंकि इनके डूबने से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा सकती है जिसकी वजह से आर्थिक संकट और पैनिक की स्थिति बन सकती है ऐसे में HDFC, ICICI और एसबीआई डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पॉर्टेंट बैंक की लिस्ट में शामिल है और ये बैंकों में अगर आपका खाता है तो फिर आपको किसी भी तरह से फिक्रमंद होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका पैसा भी सुरक्षित हैं और बैंक भी सुरक्षित है