झांसी का पुष्‍पेंद्र यादव केस याद है या भूल गए, पत्नी की भी टूट गई सांसों की डोर !

ये तस्वीर गौर से देखिए ये वहीं चेहरा है जिसके गम को शिवांगी नहीं भुला पाई और बेरहम दुनियां को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया शादी के मात्र 4 महीने में उजड़े सुहाग के लिए इंसाफ मांगते मांगते एक लड़की इतनी टूट गई कि सांसों ने भी दम तोड़ दिया और अब पीछे बिलखता परिवार रह गया जाते जाते भी शिवांगी ने किसी को दोषी नहीं ठहराया और हाथ पर लिखा किसी को परेशान मत करना कोई आरोप न लगाना अपनी मर्जी से मैं दुनियां से जा रही हूं शिवांगी के ये आखिरी शब्द आंखों को नम कर देते हैं आज इंसाफ की देवी भी मायूस हैं और उदास है भला तो ये हैं कि उन्होंने उनकी आंखों पर पट्टी है वर्ना इस दर्द को वो भी नहीं देख नहीं पाती इधर पुष्पेंद्र की पत्नी ने दुनियां से कूच किया तो फिर सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी संज्ञान लिया और दुख जताते हुए जो कहा उसने इमोशनल कर दिया !

अखिलेश यादव ने कहा कि स्व. पुष्पेंद्र की पत्नी की आत्महत्या सत्ता में विश्वास की हत्या है किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना दरअसल हत्या ही है इधर अखिलेश पर भक्त कौम कुतर्क कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शिवांगी के जाने के बाद परिवार तड़प रहा है मामले पर रोली तिवारी मिश्रा ने भी प्रतिक्रिया दी और पुलिस से निश्पक्ष जांच की उम्मीद की लेकिन क्या ऐसा होगा ये बड़ा सवाल है !

दावा किया जा रहा है कि शिवांगी पुष्पेंद्र के जाने के बाद से इंसाफ की जंग लड़ रही थी उसे बहुत उम्मीद थी कि इंसाफ मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नही और हारकर शिवांगी ने दुनियां को अलविदा कह दिया पुष्पेंद्र यादव की बात करें तो पुलिस की गोली का निशाना वो बना था 29 जून 2019 को शिवांगी की शादी झांसी के करगुआ गांव के पुष्पेंद्र से तय हुई थी शादी के 4 महीने बीतने के बाद 5 अक्टूबर को झांसी पुलिस ने पुष्पेंद्र का एनकाउंटर कर दिया था पुष्पेंद्र पर पुलिस ने आरोप लगाया था कि 5 अक्टूबर, 2019 की रात वो मोठ थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर हमला करने के बाद उनकी कार लूटकर भाग रहा था जिसके चलते अगली सुबह पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में कथित तौर पर मार दिया था पुलिस के मुताबिक उसके 2 साथी भाग निकले थे परिवार ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था और तमाम दवाब के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों की जांच शुरू हुई थी शिवांगी को उम्मीद जगी थी कि वो अपने पति को इंसाफ दिलवा सकेगी लेकिन ऐसा होता न दिखा और शिवांगी ने दुनियां से कूच कर दिया मामले पर अब सवाल उठ रहे हैं कोई पुलिस को तो कोई सरकार को कोस रहा है लेकिन परिवार अपनी किस्मत को कोस रहा है कि आखिर उनके ही साथ ऐसा क्यों हो रहा है !