निरहुआ को ये क्या हुआ ? पत्रकारों के सामने खो दिया आपा और देश निकाला की दे दी धमकी !

फिल्म स्टार से सांसद बने निरहुआ के बदले तेवरों ने गदर काट रखा है सांसद पहले तो विरोधी दलों पर ही निशाना साधते थे लेकिन अब तो उनके निशाने पर वही पत्रकार हैं जिन्होंने इनकी खबरें दिखा दिखाकर इन्हे पहले स्टार बनाया और फिर माननीय बना दिया लेकिन अब इन्ही पत्रकारों को निरहुआ देश से बाहर भेजने की धमकी सी दे रहे हैं  आजमगढ़ पहुंचे बीजेपी सांसद से जब पत्रकारों ने जनहित का सवाल किया तो निरहुआ कैमरे पर ही भड़क गए और पत्रकारों को जहां पार्टी विशेष का प्रवक्ता बता दिया तो वहीं कुछ ऐसा भी कह दिया जिसने हंगामा बरपा दिया कैमरे के सामने निरहुआ ऐसे भड़के कि एक पल के लिए तो पत्रकार भी सहम गए लेकिन अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है और अब लोग निरहुआ की पुंगी बजा रहे हैं

बताएंगे निरहुआ को किस बात पर गुस्सा आया और क्यों पत्रकारों को धमकी दे डाली लेकिन पहले आप बताएं कि क्या जनहित के मुद्दे पर सवाल पूछना गुनाह है क्या देश की समस्याओं का सवाल सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से नहीं पूछा जाएगा आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके बताएं अब बात करते हैं असल मुद्दे की तो आजमगढ़ पहुंचे निरहुआ को कवर करने के लिए पत्रकारों की भीड़ लगी थी पत्रकार विपक्षी दलों के रुख पर सवाल कर रहे थे और निरहुआ जवाब भी दे रहे थे लेकिन इसी बीच जब पत्रकारों ने निरहुआ से केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े सवाल पूछे तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और निरहुआ ने पत्रकारों पर गुस्सा दिखाते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसने माहौल को गरम कर दिया

दरअसल केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ महंगाई के मुद्दे पर पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर भड़क गए इतना ही नहीं उन्होंने महंगाई के सवाल करने पर पत्रकारों को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि बताया साथ ही उन्होंने सवाल करने वाले पत्रकार को देश से बाहर विदेश जाने की सलाह दे दी बीजेपी सांसद ने पत्रकार से कहा की विदेश जा कर देखिए कोविड के बाद पूरे विश्व में स्थितियां किस तरह से बिगड़ी है उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों समेत अन्य देशों में महंगाई 60 गुना बढ़ी है, उसकी तुलना में भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ना सिर्फ भारत ने महंगाई पर नियंत्रण किया बल्कि फ्री में आम जनता को वैक्सीन लगाई  इस समय भारत में स्थिति बहुत नियंत्रण में है दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ यहीं नहीं रुके उन्होंने पत्रकारों द्वारा आंकड़ों के साथ महंगाई बढ़ने के सवाल पर पत्रकारों को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि बता दिया

सांसद बिगड़े बोल और बड़बोलापन देख कर पत्रकारों में आक्रोश दिखा और कई पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने लगे किसी तरह से वहां मौजूद पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों को समझा-बुझाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न कराई निरहुआ की इस हरकत पर पत्रकारों का गुस्सा बढ़ रहा है और सांसद को फिर से कवर न करने का दावा कई पत्रकार कर रहे हैं निरहुआ के इस बर्ताव को लेकर विरोधी दलों ने भी अब सरकार पर निशाना साधा है