झाड़ू लगाएगा अतीक और भैंसों की करेगा सेवा, किसी माफिया का इतना बुरा हाल न देखा होगा !

अतीक को न खबर थी न ऐसा सोचा होगा, उसकी जिंदगी ऐसे मोड़ पर आएगी और हाल बुरा होगा योगी सरकार के एक्शन ने माफिया को बना दियी टिड्डी, धौंस जमाने वाला अब बन गिया पिद्दी जिस अतीक के सेवा में शाही हमाम हुआ करता था वो अब भैंसों का गोबर उठाएगा और भैंसों को नहलाएगा योगी ने अतीक को औकात दिखा दी मनमानी और हेकड़ी अपने एक्शन से ठिकाने लगा दी सजा का एलान होने के बाद कुशल अपराधी अकुशल श्रमिक की श्रेणी में शामिल किया गया है और ऐसा काम मिला है जिसको करने में उसकी रूह कांपेगी जिस गोबर को कभी देखा भी न होगा अब अतीक को उसे हाथ से उठाना होगा जो करोड़ों की गाड़ी में घूमता था अब मात्र 25 रुपये की दिहाड़ी में काम करेगा अतीक को लेकर जो ये नया खुलासा हुआ है उससे सनसनी के साथ साथ हंगामा भी देखने को मिल रहा है !

 प्रयागराज के उमेश पाल कांड में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई इसके बाद फिर से उसे साबरमती जेल पहुंचा दिया गया यहां अतीक अहमद कैदी नंबर 17052 के रूप में रह रहा है साथ ही अतीक को रोज जेल में काम भी करना होगा साबरमती जेल में अतीक अहमद का अकाउंट भी खोल दिया है रोजाना अतीक के जेल में काम करने के बदले उसके पैसे उसके खाते में जमा कर दिए जाएंगे अतीक अहमद को रोजाना काम के बदले 25 रुपये दिए जाएंगे यानी उसकी रोज की दिहाड़ी 25 रुपये होगी माफिया डॉन को अकुशल कारिगर की श्रेणी में रखा गया है !

 अतीक अहमद को अगर कुशल श्रेणी में रखा जाता तो उसे रोजाना की 40 रुपये दिहाड़ी दी जाती जेल में अतीक को झाडू़ लगाना होगा उसे बढ़ई का काम भी करना होगा इतना ही नहीं उसे खेती करने और मवेशियों का ध्यान रखने का काम भी सौंपा गया है अब अतीक अहमद को जेल में भैंसो को नहलाना होगा उन्हें चारा खिलाना होगा उनकी साफ- सफाई करनी होगी अतीक अहमद को कैदियों के दो जोड़ी कपड़े दिए गए हैं जिसमें सफेद कुर्ता, पैजामा टोपी और गमछा शामिल है अय्याशी की जिंदगी जीने वाले अतीक को अब जेल का खाना खाना पड़ रहा है इस खाने में रोटी, दाल और चावल शामिल है अतीक अहमद की बैरक भी बदल दी गई है उसे सजायाप्ता कैदियों के पक्के बैरेक में शिफ्ट कर दिया गया है अब उसे पक्का कैदी  कहा जाएगा बता दें पुलिस ने उमेश पाल मामले में अतीक के बाद उसके परिवार पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है जल्द ही माफिया के परिवार के अन्य लोगों पर भी सुनवाई शुरू होगी और जिस तरह के आरोप है उनके आधार पर सजा म कर्रर की जाएगी अतीक को जेल में जो काम दिए गए हैं उनका ब्यौरा सामने आया तब से हंगामा बरपा हुआ है कोई तंज कस रहा है तो कोई तारीफ कर रहा है  !