नेताजी का जलवा था और रहेगा लेकिन अखिलेश का जलवा इतिहास लिखेगा !

विरोधी जहां तक पहुंच नहीं पाते अखिलेश उसे दो कदम दिखते हैं आगे वादों का पीटारा लिए सियासी चेहरे दिखते हैं, लेकिन जब मदद की बारी आती है तो सब नदारद मिलते हैं सपा दफ्तर से कुछ ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आईं जिसने एक बार फिर अखिलेश की तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया एक विकलांग जो टूटी उम्मीदों के सहारे सपा चीफ के पास पहुंचा था जिसके लिए मदद मिलने के सारे दरबाजे बंद थे !

अखिलेश ने हाथ थाम लिया जो सरकार नहीं कर सकी वो अखिलेश वो अखिलेश ने कर दिया दरअसल तस्वीरों में दिख रहा ये वो चेहरा जिसकी उम्मीदों को पंख अखिलेश यादव ने लगा दिए हौसला पस्त हो चुका था और उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही थी कि तभी अखिलेश ने उदास चेहरे को खुशियों का तोहफा दे दिया इस मुस्कराते चेहरे का नाम है शैलेंद्र कुमार गिहार, जो आर्म रेसलर हैं और रेसलिंग के एक टूर्नामेंट में सेलेक्शन हुआ है लेकिन आर्थिक हालात साथ नहीं दे रहे विकलांग शैलेंद्र को जब कहीं उम्मीद नजर नहीं आई तो फिर मैनपुरी के कुरावली से लखनऊ पहुंच गए और पूर्व सीएम से प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई शैलेन्द्र की मुलाकात सफल रही और अखिलेश यादव ने दो दिन में मदद को उनके पास पहुंचाने का वादा किया मुलाकात के बाद शैलेंद्र ने कहा कि उसको उम्मीद थी कि इस दरबाजे से वो खाली हाथ नहीं जाएगा और ऐसा ही हुआ उसकी उम्मीद पूरी हो गई और अखिलेश यादव ने बड़े ही सहज भाव और अंदाज के साथ उनकी बात सुनी और हर हाल में साथ रहने का वादा भी लगे हाथ कर दिया !

अखिलेश यादव ने ऐसा पहली बार किया है ऐसा नहीं है इससे पहले भी कई निराश जिदगियों को अखिलेश यादव ने आशावादी कर दिया और साथ खड़े होकर खुशियों का वो तोहफा दिया जिसकी लोग उम्मीद छोड़ चुके थे अखिलेश यादव की कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जो आंखें मलने को मजबूर कर देती हैं जो हकीकत होती हैं लेकिन स्वीकार करने में देर लगती है !