आम की कीमतों में लगी आग, 2 लाख 50 हजार में बिक रहा है !

सीजन आम का चल रहा है और फलों के राजा की डिमांड लगातार बढ़ रही है कोई मैंगो शेक बनाने के लिए आम मंगवा रहा है तो कोई जूस और आम पन्ना बनाने के लिए इसको खरीद रहा है लेकिन फलों के राजा के तेवर ऐसे हैं कि आप इनको खरीदने से पहले सौं बार सोंचेंगे बाजार में आम की कीमतों में थोड़ा बहुत नहीं बल्कि लाखों का उछाल देखने को मिला है आम की कीमत जब लोगों को पता चली तो सब सोच में पड़ गए कि आम पहले इतना तो खास कभी नहीं था जो कीमत ऐसी होती तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर आम के दाम इतने ऊंचे कैसे हैं और क्यों आम इतना खास होकर इतरा रहा है !

दरअसल गर्मी के मौसम के साथ ही देश में मौसमी फलों का सीजन शुरू हो गया है इसी बीच आम की मांग बढ़ने लगी है आम को फलों का राजा कहा जाता है और देश में इसकी कई किस्में मौजूद हैं इनमें तोतापरी, लंगड़ा, बादाम, दशहरी, चौसा, अलफॉन्जो, केशर और हापुस समेत कई किस्में हैं इन भारतीय आमों की मांग देश के साथ-साथ विदेशों में भी होती है और ये महंगे दामों पर बिकते हैं हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं जो 100, 200, 300 या 1 हजार रुपये किलो नहीं बल्कि ढाई लाख रुपये किलो तक बिकता है ये सुनकर आप हैरान हो सकते हैं कि 1 किलो मैंगो की कीमत 2.50 लाख रुपये, आखिर ये किस किस्म का आम है जापान में ये आम नीलामी में ढाई लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका है जबकि, मध्य प्रदेश में ये आम 20 हजार रुपए प्रति किलो तक बिका है 1 किलो में करीब 5 आम तक चढ़ते हैं अगर भाव के हिसाब से देखें तो 1 आम 4,000 रुपये का पड़ता है 2.50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकने वाले इस आम का नाम ‘मियाजाकी’ है, जिसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है !

ये जापानी नस्ल का आम है

जो जापान के मियाज़ाकी शहर में उगाए जाने वाले इन आमों को उनके चमकीले रंग और अंडे के आकार के कारण ‘सूर्य का अंडा’ भी कहा जाता है इन्हें आम तौर पर अप्रैल और अगस्त के बीच उगाया जाता है और पकने पर ये मैंगो जामुनी से लाल रंग में बदल जाते हैं राजस्थान के कोटा के किसान श्रीकिशन सुमन ने रेगिस्तान में मियाजाकी आम का मदर प्लांट लगाया है पिछले 5 सालों से वो मियाजाकी आम की किस्म पर काम कर रहे हैं अब तक श्रीकिशन 50 पौधे बेच चुके हैं और उनके पास 100 पौधों का ऑर्डर है ये आम जहां दिखने में अलग है तो इसका रंग रूप भी अन्या किस्मों से अलग है आम की कीमतें अभी शुरुआती है आने वाले दिनों में इनमें तब्दीली देखने को मिल सकती है और आमों का जलवा और बढ़ जाएगा फिलहाल अगर आपने ऐसा आम खाया है या देखा है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं  !