करौली सरकार की खुली पोल, अपने ही गुरु को लगा दिया चूना, परिवार ने खोला ऐसा राज !

देश में कुकुरमुत्तों की तरह उग रहे बाबाओं का धमाल देखने को मिल रहा है कोई भी नाम के आगे सरकार लगा लेता है और फिर लोगों की अगली और पिछली बातें बताने लगता है और मशहूर हो जाता है इसी मशहूरियत की नई लिस्ट में नया नाम है करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया का मि. भदौरिया भी सुर्खियों में आए तो फिर विवाद शुरू हो गए अब करौली सरकार को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है कि उनके चाहने वाले ही दंग है दरअसल करौली सरकार ने चूना लगाने में अपने गुरू को ही नहीं छोड़ा और अपने गुरु के परिवार के साथ जो किया उसे सुनकर तो आप सन्न रह जाएंगे दरअसल करौली सरकार जिनको अपना गुरू बताते हैं और जिनके नाम पर जमकर कमाई कर रहे हैं ब उन्ही के परिवार ने संतोष भदौरिया की पोल खोल दी है और कुछ ऐसा बयान किया है जिसने करौली सरकार नाम से मशहूर हुए संतोष भदौरिया की नीव हिला दी है !

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर वाले करौली सरकार ने अपने गुरू राधा रमण मिश्र के नाम पर अरबों का सामाज्य खड़ा कर दिया वहीं करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के गुरु राधा रमण मिश्र का परिवार मुफलिसी का जीवन काट रहा है गुरु राधा रमण मिश्रा के परिवार ने बाबा को फ्रॉड बताया है उनका कहना है कि संतोष सिंह भदौरिया उनके पूर्वज के नाम को बदनाम कर रहे हैं उन्होने अपनी तंत्र साधना से लोगों की मुसीबतों को दूर किया है कभी भी किसी से एक रुपए नहीं लिया वहीं बाबा राधा रमण मिश्र को अपना गुरु बताकर अरबों रुपए की कमाई कर चुके हैं करौली सरकार के गुरु राधा रमण मिश्र मूल रूप के कानपुर के सरसौल ब्लॉक के पालेहपुर गांव के रहने वाले थे लेकिन उनका जीवन फतेहपुर जिले बकेवर थाना क्षेत्र स्थित बरिगवां गांव में अपने ननिहाल में बीता था राधा रमण मिश्र ने 20 साल बंगाल में रहकर तंत्र साधना की दीक्षा ली थी राधा रमण मिश्र के एक बेटा था, जिसका नाम श्रीकांत था !

राधा रमण मिश्र ने अपने निधन की तारीख, दिन और समय पहले से ही परिवार और ग्रामीणों को बता दिया था उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि उनके निधन के बाद दाह संस्कार नहीं किया जाए बल्कि उनकी झोपड़ी के पास ही उनकी समाधि बना दी जाए जब राधा रमण मिश्र का निधन हुआ तो उनकी इच्छा के अनुसार उनकी झोपड़ी के पास समाधि बना दी गई थी राधा रमण मिश्र के निधन के पांच साल बाद 1996 में उनके बेटे श्रीकांत का भी निधन हो गया था श्रीकांत के चार बेटे थे सभी प्राइवेट नौकरी कर के अपना जीवन काट रहे हैं राधा रमण मिश्रा का परिवार करौली सरकार से डरा हुआ है…परिवार सामने आकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है परिवार का कहना है कि मेरा इस प्रकरण में नाम नहीं आना चाहिए करौली सरकार ने 14 एकड़ के लवकुश आश्रम में अपने गुरु राधा रमण मिश्र का प्रतिमा लगवा रखी है…बाबा प्रतिदिन अपने गुरु की पूजा-आरती करते हैं !

करौली सरकार उर्फ संतोष भदौरिया अपने गुरु के निधन के चार साल बाद उनकी समाधि स्थल पर पहुंचे थे उन्होंने खुद को राधा रमण मिश्र को अपना गुरु बताने लगा करौली सरकार ने देखा कि उनके गुरु की कच्ची समाधि बनी हुई है उन्होने अपने गुरू की समाधी पर छत डलवाई, इसके साथ ही चारों तरफ टाईल्स लगवाकर जीर्णोद्धार कराया था इसके बाद करौली सरकार का गांव में आना-जाना शुरू हो गया बाबा गुरु पूर्णिमा के दिन गांव में भंडारा कराने लगा इस दौरान बाबा ने अपनी मंडली लगानी शुरू कर दी थी उसने वहीं पर झाड़फूंक का काम भी शुरू कर दिया था बरिगंवा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया बरिगवां गांव में आश्रम बनाना चाहते थे !

 करौली सरकार अपने गुरू राधा रमण मिश्र का उत्तराधिकारी बताते थे उन्होने ग्रामीणों को बताया कि बाबा मुझे अपना चेला बनाया था उनकी विद्या से मैं लोगों की बाधाओं को दूर कर रहा हूं उनके सेवादारों ने गांव के किसानों से जमीन खरीदने की बात भी शुरू कर दी थी गांव के कुछ किसान बाबा को जमीन बेंचने के लिए तैयार भी हो गए थे राधा रमण मिश्र के परिवार और ग्रामीणों ने बाबा का विरोध करना शुरू कर दिया जिस स्थान पर राधा रमण मिश्र की समाधि बनी हुई थी, उसके आसपास बड़ी संख्या में अवस्थी परिवार रहते थे उन्होने बाबा के इरादों को भांप लिया उन्होने बाबा के आश्रम वाली योजना का विरोध करना शुरू कर दिया काफी विवाद के बाद बाबा का गांव के अंदर के प्रवेश को वर्जित कर दिया इसके बाद से करौली सरकार बरिगंवा गांव नहीं गए हैं अब बाबा को लेकर उनके गुरु राधा रमण मिश्रा के परिवार ने जो खुलासा किया है उसने तो और ज्यादा हंगामा मचा दिया है खुद करौली सरकार के फॉलोअर्स भी अब इस खुलासे के बाद से दंग हैं  !