वो कहानी जब एक साथ हेमा मालिनी को पड़े थे 20 थप्पड़, हेमा मालिनी का हो गया था बुरा हाल !

बॉलीवुड फिल्मे और उनके स्टार जितने मकबूल होते हैं तो वहीं बी टाउन के किस्से और कहानिया भी किसी फिल्म से कम नहीं होते अक्सर किस्से हंसी ठिठोली का हिस्सा होते हैं लेकिन कई बार शूटिंग के वक्त के किस्से हैरान भी कर देते हैं ऐसा ही हुआ था एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ  जब उन्हे टीवी सीरियल के रावण ने एक साथ 20 थप्पड़ जड़ दिए थे हेमा मालिनी और रावण यानि अरविंद त्रिवेदी साथ में शूटिंग कर रहे थे कि अचानक हेमा मालिनी को थप्पण पर थप्पड़ पड़ने लगे सब हैरान थे क्या हो रहा है और उधर हेमा मालिनी का गाल थप्पड़ खा खा कर लाल पड़ गया था खुद अरविंद त्रिवेदी भी इस घटना के बाद अवाक रह गए थे और उन्हे खुद समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये उनसे कैसे हो गया !

दरअसल कहानी सागर फिल्म से जुड़ी है टीवी ‘रामायण’ में ‘रावण’ का किरदार अदा कर एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने घर-घर में पहचान बनाई है अरविंद त्रिवेदी ने कई फिल्मों में भी काम किया था अरविंद त्रिवेदी ने जिन फिल्मों में काम किया था, उनमें से एक फिल्म का निर्देशन रामानंद सागर  के बेटे प्रेम सागर द्वारा किया गया था इस फिल्म की कहानी खुद रामानंद सागर  ने लिखी थी इस फिल्म में अरविंद त्रिवेदी को अहम किरदार में कास्ट किया गया था जिस फिल्म की यहां बात हो रही है वो है 1979 में रिलीज हुई ‘हम तेरे आशिक हैं’ इस फिल्म में जितेंद्र के साथ ‘ड्रीम गर्ल’ यानी कि हेमा मालिनी ने मुख्य रोल अदा किया था इस फिल्म में एक ऐसा सीन भी था जिसमें अरविंद त्रिवेदी को हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने थे इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर ने ड्रीम गर्ल  को 1 या 2 नहीं बल्कि 20 थप्पड़ जड़े थे !

दरअसल, अरविंद को हेमा मालिनी को केवल एक थप्पड़ ही मारना था, लेकिन उस वक्त तक एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी थीं हेमा मालिनी  को अपने सामने देखकर सबको डराने वाले ‘रावण भी काफी डर गए थे वो हेमा मालिनी पर हाथ उठाने से काफी हिचकिचा रहे थे हालांकि, मेकर्स ने उनसे कहा था कि वो भूल जाएं कि उनके सामने कोई बड़ा स्टार है, लेकिन घबराहट ऐसी कि उन्हें इस सीन को शूट करने के लिए 20 टेक लेने पड़े अरविंद त्रिवेदी ‘विक्रम और बेताल’ में भी रामानंद सागर के साथ काम कर चुके हैं  !

इस फिल्म में उन्होंने एक तांत्रिक का किरदार अदा किया था इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ‘रामायण’ के ‘रावण’ के लिए उनका स्क्रीन टेस्ट लिया गया था अरविंद त्रिवेदी ने ‘रावण’ के किरदार को पर्दे पर कुछ इस तरह जीवित किया था कि असल जिंदगी में लोग उन्हें रावण समझने लगे थे रामायण’ देखने के बाद ऑडियंस से लेकर फिल्म मेकर्स तक एक्टर के अभिनय के कायल हो गए थे और आज भी उनके किरदार को याद किया जाता है और रामायण के किस्से अक्सर याद किए जाते हैं लेकिन हेमा मालिनी के साथ हुआ ये वाक्या भी खूब चाव से सुना जाता है !