बॉस हो तो मुकेश अंबानी जैसा, जितना बड़ा बैंक बैलेंस उससे कहीं ज्यादा बड़ा है दिल !

मुकेश अंबानी वो शख्स दौलत जिसके कदम चूमती है मुकेश अंबानी वो आदमी जो किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है जितनी सुर्खियां उनकी दौलत और उनके बैंक बैलेंस को लेकर बनती हैं उससे कहीं ज्यादा उनकी दरियादिली के चर्चे होते हैं सर रतन टाटा के बाद अंबानी ही ऐसे बॉस हैं जो अपने कर्मचारियों की मदद के लिए दिलो जान से तैयार रहते हैं अंबानी के कर्मचारियों के बच्चे उन्ही के खर्च पर विदेश में पढ़ते हैं तो कई कर्मचारियों का इलाज खुद अंबानी अपने खर्च पर करवाते हैं अब मुकेश अंबानी ने अपने सबसे खास और सबसे ज्यादा वफादार कर्मचारी को 1500 करोड़ का तोहफा दिया है जिसके बाद उनकी चर्चा दुनियां के सबसे अच्छे बॉस के तौर पर हो रही है अंबानी ने जिस कर्मचारी को तोहफा दिया है वो उनका संघर्ष का साथी है और अंबानी के एंपायर को खड़ा करने में उसकी चाणक्य खोपड़ी का कमाल है !

दरअसल मुकेश अंबानी ने हाल ही अपने एक पुराने इम्पलाई के लिए 1,500 करोड़ रुपये का मकान खरीदा है सालों से रिलायंस के लिए काम कर रहे मनोज मोदी को मुकेश अंबानी ने 22 मंजिला इमारत तोहफे में दी है अंबानी के राइट हैंड कहलाने वाले मनोज मोदी शुरुआत से लेकर अब तक कंपनी के साथ हैं वो ना केवल रिलायंस के कर्मचारी है बल्कि मुकेश अंबानी के दोस्त भी हैं मनोज मोदी को लोग अंबानी के सबसे करीबी कर्मचारी के तौर पर जानते हैं उन्हें मुकेश अंबानी का राइट हैंड भी कहा जाता है रिलायंस के सभी सौदों की सफलता के पीछे उनका हाथ होता है सालों से वो बिना थके कंपनी के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे हैं मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनके बच्चे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी भी मनोज मोदी की कही हर बात मानते हैं उनके काम का सम्मान करते हुए अब अंबानी परिवार ने उन्हें बेशकीमती तोहफा दिया है !

अंबानी परिवार ने मनोज मोदी के लिए मुंबई के नेपियन सी रोड में 22 मंजिला इमारत खरीदी है इस प्रॉपर्टी का नाम वृंदावन रखा है आपको बता दें कि नेपियन सी रोड मुंबई का पॉश इलाका है यहां प्रॉपर्टी के रेट्स 45,100 रुपये से लेकर 70,600 रुपये प्रति वर्ग फुट तक है इस इमारत की कीमत 1,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है 1.7 लाख वर्ग फुट एरिया में ये बिल्डिंग बनी है मनोज मोदी मुकेश अंबानी के कॉलेज फ्रेंड भी हैं अंबानी और मोदी दोनों क्लासमेट रहे हैं दोनों ने एक साथ यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है पढ़ाई के बाद जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस में काम करना शुरू किया, उन्होंने मनोज को भी अपने साथ बुला लिया साल 1980 से ही मनोज मोदी रिलायंस इंडस्ट्रीज में साथ जुड़े हैं ना केवल कारोबार में बल्कि अंबानी परिवार में भी उनकी काफी इज्जत है खुद मुकेश अंबानी उनकी कही बातों को गौर से सुनते हैं !

अंबानी परिवार के बच्चों के लिए वो मेंटर के तौर पर काम करते हैं कहा तो ये भी जाता है कि रिलायंस की सफलता के पीछे उनका दिमाग है रिलायंस में उन्हें MM कहकर बुलाया जाता है मनोज मोदी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के डायरेक्टर के पद पर हैं वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं वो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मौजूद नहीं है पर कंपनी ने उनकी खूब चलती है वो हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, पहला टेलीकॉम बिजनस, रिलायंस रिटेल और 4जी रोलआउट जैसे तमाम प्रोजेक्ट से जुड़े रहे हैं उनके पास कंपनी से सीईओ जितना पावर है एमएम एक बार जो कह दें वो पूरा होकर रहता है और मुकेश अंबानी के कई फैसलों में उनका हस्तक्षेप होता है साथ ही वो मुकेश अंबानी की कई डील्स को लेकर भी फैसला खुद एम एम ने किया है ऐसे में उनके कद का अंदाजा अंबानी के परिवार और रिलायंस इंडस्ट्री में क्या है आप लगा सकते हैं !