1 रुपया होगा खर्च और आपको मिलेगी मनचाही नौकरी !

जनसंख्या वृद्धि के मामले में देश ने चीन को पछाड़ दिया लेकिन रोजगार के मामले में हालात भयावह है और हर रोज जारी हो रही रिपोर्ट्स की माने तो बेरोजगारी का आलम अभी और बढ़ेगा और स्थितियां बिगड़ेगी देश का एक बड़ा तबका नौकरी तलाश कर रहा है युवा हो या बुजुर्ग सब नौकरी के लिए परेशान है क्योंकि अगर नौकरी नहीं तो फिर पेट कैसे भरेगा ऐसे में झुग्गी में रहने वाले युवक ने 1 रुपये में आपकी नौकरी का इंतजाम कर दिया है आपको बस छोटा सा काम करना होगा और नौकरी पक्की बताएंगे कि कैसे आपको 1 रुपये में नौकरी मिलेगी और कैसे आप मनचाहा रोजगार पा सकेंगे लेकिन पहले जानते हैं कि बेरोजगारी के आंकड़े क्या कहते हैं ! सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट की माने तो दिसंबर 2021 तक भारत में बेरोजगार लोगों की संख्या 5.3 करोड़ रही इनमें महिलाओं की संख्या 1.7 करोड़ है, कोरोना काल के बाद बेरोजगारी की समस्या और भी गंभीर हो चुकी है !

इन हालातों में झुग्गी में रहने वाले एक लड़के की अनोखी पहल की खूब चर्चा हो रही है, जो 1 रुपये में नौकरी पाने का मौका दे रहा है दरअसल, मुंबई की झुग्गी में रहने वाले उदय पंवार ने एक ऐसा ऐप बनाया है जहां सिर्फ 1 रुपये के खर्च में आपकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिला सकता है उदय का मानना है कि इस ऐप के जरिये एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती यानी धारावी के कम पढ़े-लिखे और बेरोजगार लोगों को नौकरी का शानदार अवसर मिलेगा अगर कोई नौकरी पाना चाहता है तो अब एक एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है उदय के ऐप का नाम टिंग टोंग है उनका कहना है कि इस ऐप में आपको नजदीकी क्लीनिक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वकील, सीए समेत कई पेशों की नौकरियों की जानकारियां मिलेंगी लोग अपने योग्यता के अनुसार उस पेशे की नौकरी पा सकते हैं

इस ऐप में आपको अपने घर के पास पानीपुरी वाले तक की जानकारी मिल जाएगी उदय कहते हैं, ‘हम मुंबई के वेंडरों को अपने ऐप में रजिस्टर कर रहे हैं कई लोगों को घर से रोजगार मिल रहा है मैं जानता हूं कि जिस तरह की एप्लीकेशन मैंने बनाई है, उसी तरह की बड़ी कंपनियों के भी एप्लीकेशन हैं लेकिन उन ऐप्स में आपको काम मिलता है तो बड़ी कंपनियां बीच में कमीशन लेती हैं आपके हाथ में बहुत कम रकम आती है इसलिए मैं अपने ऐप में कोई कमीशन नहीं डालता यहां आपका रजिस्ट्रेशन शुल्क भी मामूली है रोज एक रुपये यानी सिर्फ 365 रुपये सालाना देना होगा और नौकरी की जानकारी मिल जाएगी उदॉय के इस एप की चर्चा अब बड़े बड़े प्लेटफॉर्मस पर हो रही है और उदय एक स्टार बनते जा रहे हैं उदय की माने तो अभी एप में और भी फीचर्स एड होंगे हम धीरे धीरे इसको डेवलप कर रहे हैं और लोगों की जरूरत के हिसाब से काम किया जा रहा है आने वाले दिनों में एप से और भी बेहतर रिजल्ट मिलेंगे और लोगों की तमाम समस्याओं को हम एक ही प्लेटफॉर्म से खत्म कर पाएंगे उदय की ये इनोवेशन आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं !