निकाय चुनाव में बीजेपी ने उतारी ‘ब्यूटी क्वीन’ ने मचा दिया हंगामा !

निकाय चुनाव का सुरूर पूरे उत्तर प्रदेश पर छाया हुआ है कोई पार्टी सुर्खियां बटोर रही है तो किसी का प्रचार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है लेकिन बीजेपी ने ‘ब्यूटी क्वीन’ को मैदान में उतारकर हंगामा काट दिया है रैंप पर जलवा दिखाने के बाद अब सियासी पिच पर खुद को सैट करने में लगी ‘ब्यूटी क्वीन’ की चर्चा हर तरफ हो रही है ये उनका जलवा है या फिर उनकी खूबसूरती का असर कि उनके प्रचार में जमकर भीड़ उमड़ रही है और जोश ऐसा हाई है कि कई विरोधियों की छुट्टी होती दिख रही है पीलीभीत से बीजेपी ने जिस उम्मीदवार पर दांव खेला है उसने गदर काट दिया है !

 बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने विरोधियों द्वारा किए जा रहे चुनावी हमलों और बयानों का मुंहतोड़ जबाब दिया उन्होंने निकाय चुनाव में सभी सीटों पर कमल खिलाकर सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का वादा किया उन्होंने डबल इंजन की सरकार से स्थानीय निकाय की सरकार बनाकर ट्रिपल इंजन जोड़ने का वादा कर दिया है दूसरे चरण में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चली हैं पीलीभीत नगर पालिका सीट पर 15 सालों से काबिज भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे चेयरमैन विमला जायसवाल के सामने बीजेपी ने बरेली मण्डल के टॉप क्लास उद्योगपति की पत्नी जो लाइट कैमरा एक्शन रैम्प पर अपना जलवा बिखेर कर मिसेस इंडिया की रनअप व विनर रह चुकी हैं को चुनाव मैदान में उतारा है इसे लेकर विरोधी खेमे में लगातार हलचल है !

बीजेपी नेता ब्यूटी क्वीन पर बाहरी होने का आरोप लगाते हुए घेरने की कोशिश कर रहे हैं इसका जबाब देते हुए बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने विरोधियों पर हमला किया  उन्होंने निकाय सीट पर कमल खिलाकर डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन लगाकर सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का वादा किया दरअसल बीजेपी उम्मीदवार विपक्षियों पर अपनी नुक्कड़ सभा में जमकर बरसती नजर आईं आस्था ने जनता को सम्बोधित करने के दौरान अपने ऊपर हुए चुनावी हमले को लेकर कहा कि पूर्व चेयरमैन विमला जायसवाल जो गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं उनको कुर्सी इतनी प्यारी है कि बीमार पत्नी का ख्याल किए बिना उन्हें चुनाव लड़ने के लिए छोड़ दिया जो व्यक्ति अपनी पत्नी का ख्याल नहीं कर सकता वो जनता का ख्याल क्या करेगा !

आस्था अग्रवाल ने कहा कि एक वोट की शक्ति ने आपको राम मंदिर दिया, धारा 370 हटा, वोट की शक्ति ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसी योजनाएं दीं अब आप सबको कमल खिलाने की जरुरत है बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसकी उम्मीदवार एक डॉक्टर के रूप में लोगों का इलाज करने के लिए हमेशा तत्पर है 40 सालों से पिछड़े पीलीभीत को स्मार्ट बनाकर बेहतर पार्क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित अपनी तरह मिसेस इंडिया की तरह कमल की खुशबू से महकाने का काम करेंगे आस्था अग्रवाल के हल्ला बोल के बाद पीलीभीत में सियासी पारा चरम पर है और सपा बीजेपी में आमने सामने का मुकाबला देखने को मिल रहा है दावों का दौर जारी है और आवाम सबको देख सुन रही है लेकिन जीत किसको मिलेगी वो चुनावी नतीजे बताएंगे