सहारनपुर में रोड शो के दौरान अखिलेश की सुरक्षा में बड़ी चूक  !

निकाय चुनाव के पहले चरण के आखिरी दिन के प्रचार में अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झौंक दी और सहारनपुर में सपा उम्मीदवार के लिए रोड शो किया लेकिन रोड शो के दौरान तब हंगामा खड़ा हो गया जब अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई अखिलेश यादव सपा के बड़े नेताओं और विधायक आशू मलिक के साथ रोड शो के लिए ट्रक पर सवाल थे लेकिन अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक युवक अखिलेश यादव के करीब पहुंच गया युवक को अखिलेश के पास देख जहां सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया तो वहीं सपा के नेताओं में खलबली मच गई और फिर आरोपी को तुरंत ट्रक से हटाया गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है !

 आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे युवक अचानक गाड़ी पर चढ़ गया और अखिलेश यादव से कुछ बात करने लगा तभी सुरक्षा कर्मियों ने उसे धक्का दिया लेकिन वो नहीं हटा खुद विधायक आशू मलिक भी आरोपी को हटाते दिखे तीन बार धक्का देने के बाद आरोपी गाड़ी से नीचे हटा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली दावा किया जा रहा है कि आरोपी अखिलेश यादव के साथ फोटो खिचवाना चाहता था इसीलिए सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए गाड़ी पर चढ़ गया था लेकिन ऐसा होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि आखिर इतना मजबूत सुरक्षा घेरा होने के बाद भी आरोपी अखिलेश तक कैसे पहुंच गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अलग अलग तरह के सवाल कर रहे हैं दरअसल सहारनपुर में अखिलेश यादव ने महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक और पार्षद प्रत्याशी के लिए रोड शो किया रगड़ो के पुल से ट्रक पर सवार होकर उन्होंने जनसंपर्क किया  !

अखिलेश का रोड शो कुतुबशेर से लेकर गोल कोठी तक चला हालांकि बारिश के चलते सड़क की हालत काफी खराब थी, जिससे कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हुई रोड शो के दौरान सुरक्षा में क देखने को मिली थोड़ी देर बाद अखिलेश का रोड शो रायवाला से होते हुए जिया गार्डन पहुंचा, जहां अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा नफरत की राजनीति करती है बेकसूर लोगों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है यूपी में कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है उन्होंने कहा, ”मैं एक दिन पहले गोरखपुर से होकर आया हूं वहां पर एक महिला से रेप हुआ है क्या उस महिला को कभी न्याय मिल पाएगा लखनऊ में एक युवक ने सुसाइड कर लिया उसने विधायक बंबा लाल दिवाकर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था क्या उस विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई होगा !

 अखिलेश ने कहा, ”स्मार्ट सिटी केवल कागजों में है हकीकत में यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है स्मार्ट सिटी के नाम पर अरबों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन शहरों में नाम मात्र का विकास नहीं हुआ है सीएम से कोई सवाल पूछो कि सड़क पर गड्ढे क्यों हैं? सड़कों पर सांड क्यों हैं? महंगाई क्यों है? इसका जवाब उनके पास नहीं हैं अखिलेश यादव ने इस मौके पर प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा तो तमाम स्थानीय मुद्दों पर भी बात की और जो कुछ कहा उसने निकाय चुनाव में तड़का लगा दिया है अब देखना ये है कि  जब नतीजें आएंगे तो जीत किसकी होगी !