लखनऊ : उत्तर प्रदेश में डेंगू और वायरल फीवर एक बड़ी समस्या बना हुआ है। फिरोजाबाद में प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद भी हालात में कोई सुधआर देखनें को नही मिल रहें हैं।प्रदेश में बढ़ रहे डेंगू और वायरल फीवर को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती काफी चिंतित नज़र आ रहीं हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने डेंगू और वायरल फीवर से हुईं मौतो पर गहरी चिंता जताई है।मायावती ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस समस्या और अधिक ध्यान देने का आग्रह किया है।मायावती ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप भी पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है।मायावती ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था न होने की वजह से लोगो की जान जा रही है,जो चिंता का विषय है।सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के बृज क्षेत्र में लगभग 155 लोगो की डेंगू और वायरल फीवर की वजह से मौत हो चुकी है। जिसमें सबसे अधिक फिरोजाबाद जिले में 55 लोगो की मौत हुई है। मथुरा,आगरा और मैनपुरी के अलावा भी अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
51 thoughts on “प्रदेश में फैल रहे डेंगू और वायरल फीवर से परेशान मायावती ,कहा-ध्यान दे योगी सरकार”
Comments are closed.