अब दोबारा जाएगी अब्दुल्ला आजम की विधायकी, स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज !

आजम खान परिवार की पनौती कम होने का नाम नहीं ले रही सितारों ने दिशा क्या फेरी की अब रामपुर की सियासत में आजम खान के दिन लद गए पहले सांसद से हाथ धोना पड़ा फिर आजम खान की विधायकी गई और अब बेटे अब्दुल्ला एक बार फिर कानूनी दांवपेंच में ऐसे फंसे हैं कि विधायकी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं स्वार विधानसभा सीट पर एक बार फिर उपचुनाव की डुगडुगी बज रही है और अब्दुल्लाह आजम से माननीय होने का रुतबा छिनने के आसार हैं पहले भी अब्दुल्ला को विधायकी से हाथ धोड़ा पड़ा था और एक बार फिर हालात ऐसे ही दिख रहे हैं

 दरअसल रामपुर में एक बार फिर से स्वार विधानसभा सीट पर उप चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है ऐसे में सपा सियासी दुश्मनी का दावा कर रही है और सत्ताधारी नियमों के मुताबिक एक्शन का हावाला दे रहे हैं उपचुनाव का संकेत क्या मिला आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है बताएंगे कि अब अब्दुल्ला की मुश्कलें क्यों बड़ी है लेकिन पहले आप बताएं कि क्या सपा नेता को सियासी दुश्मनी का निशाना बनाया जा रहा है या फिर वकाई नियमों के मुताबिक एक्शन हो रहा है आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं

 अब बात करते हैं स्वार विधानसभा की तो कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद स्वार के विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी जानी तय है उनकी विधायकी रद्द होने की स्थिति में स्वार सीट को रिक्त घोषित कर दिया जाएगा ऐस में यहां उप चुनाव कराया जाएगा 2022 में रामपुर में दो उपचुनाव हो चुके हैं वैसे रामपुर में उप चुनाव का सिलसिला 2019 से चल रहा है 2019 में आजम खां ने विधायक रहते हुए रामपुर संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा की सीट छोड़ दी थी 2019 में रामपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव हुआ था

 जिसमें आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा ने जीत हासिल की थी 2022 के विधानसभा चुनाव में सांसद रहते हुए आजम खां ने विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की इसके बाद उन्होंने लोकसभा की सीट छोड़ दी आजम खां के इस्तीफे के बाद लोकसभा का उपचुनाव मई 2022 में हुआ, जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की इसके बाद नफरती भाषण देने के मामले में आजम खां को कोर्ट से तीन साल की सजा हो गई थी जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई इसके बाद रामपुर विधानसभा सीट पर दिसंबर माह में उपचुनाव हुआ इस उपचुनाव में भी बाजी बीजेपी के हाथ रही अब आजम खां के बेटे और स्वार सीट से सपा विधायक की विधायकी भी जानी तय मानी जा रही है

 इसके बाद स्वार सीट पर उपचुनाव का बिगुल बजेगा इसको लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है आपको बता दें कि सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी दूसरी बार जाएगी पहली बार न्यूनतम आयु की शर्त के मामले में हाईकोर्ट ने उनके निर्वाचन को रद्द कर दिया था। अब मुरादाबाद की कोर्ट जब उनको दो साल की सजा सुना दी है तो दोबारा से उनकी विधायकी चली जाएगी अब्दुल्ला आजम ने 2017 में रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और निर्वाचित हुए थे नवेद मियां ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम ने 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए जो नामांकन पत्र दाखिल किया था वो न्यूनतम आयु की सीमा को पूरा नहीं करता था हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते दिसंबर 2019 में अब्दुल्ला की विधायकी रद्द कर दी थी

 अब्दुल्ला ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन वहां उनकी याचिका खारिज हो गई थी सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को बहाल रखा है हालांकि अब्दुल्ला की विधायकी जाने के बाद भी मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की वजह से इस सीट पर उप चुनाव नहीं हो पाया था अब्दुल्ला आजम ने 2022 के विधानसभा का चुनाव फिर से स्वार सीट से सपा की टिकट लड़ा और जीते अभी उनको दोबारा से चुनाव जीते हुए एक साल भी नहीं हुए हैं सोमवार को छजलैट प्रकरण के 15 साल पुराने मुकदमे में कोर्ट ने आजम खां के साथ-साथ अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुना दी इससे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होगी बीते 25 सालों में पहली बार होगा

 जब विधानसभा में मोहम्मद आजम खां या उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं होगा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत विधायक या सांसद को किसी मामले में दो साल या इससे अधिक कारावास की सजा होने पर उनकी सदस्यता स्वत: रद्द मानी जाती है रामपुर के जिलाधिकारी की ओर से अब्दुल्ला आजम को सजा की सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी जिसके बाद विधायकी पर फैसला होगा जैसे ही कार्ट ने सजा का एलान किया तो फिर सपा में हलचल देखने को मिली और सपा नेताओं का दावा है कि सियासी दुश्मनी आजम परिवार के साथ निकाली जा रही है जिस मामले में अब्दुल्ला को दोषी माना गया है अगर उसका इतिहास देखें तो फिर उस वक्त अब्दुल्ला की उम्र भी ऐसी नहीं थी जैसा उनका अपराध बताया जा रहा है तो जो भी हो रहा है वो सब सरकार के इशारे पर किया जा रहा है ऐसा सपा ने आरोप लगाया