पीएम मोदी के पास पहुंचे OYO रुम्स के मालिक, कार्ड देकर कहा आपका आना जरूरी है !

OYO रुम्स के मालिक अक्सर अपने विजनेस मॉडल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन अचानक जब वो पीएम मोदी के पास मिलने पहुंचे और कहा कि आपका आना अब जरूरी हो गया है तो फिर सुर्खियों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया पीएम मोदी के साथ रितेश अग्रवाल की तस्वीरें वायरल हुईं तो हर किसी का सवाल था कि आखिर रितेश अग्रवाल ने कहां आने के लिए पीएम मोदी को दावत दी है साथ ही दोनों की तस्वीरों पर लोगों ने कुछ ऐसे कमेंट्स कर दिए कि जिसने भी देखा वो दंग रह गया इधर रितेश और पीएम मोदी के बीच करीब आधा घंटे की मुलाकात चली और काफी अहम चर्चा हुई ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि रितेश और पीएम मोदी की मुलाकात का प्रयोजन क्या था

दरअसल OYO रुम्स के मालिक रितेश अग्रवाल एक नई जर्नी शुरू करने वाले हैं ऐसे में रितेश पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे रीतेश ने जहां पीएम मोदी के पैर छुए तो उन्हे जरूर आने के लिए कहा Youngest Self Made Billionaire के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल शादी करने वाले हैं…मार्च 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे रितेश अपनी होने वाली पत्नी और मां के साथ पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने पहुंचे थे

पीएम मोदी भी उनसे और उनके परिवार से बड़े प्रेम से मिले, इस मुलाकात की तस्वीरें खुद रितेश अग्रवाल ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की हैं, जिसमें से एक फोटो में वो पीएम मोदी के पैर छूते भी दिख रहे हैं तस्वीरों के वायरल होते ही लोग रितेश की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं लोग उनकी सादगी और शालीनता की बातें कर रहे हैं, हालांकि रितेश अग्रवाल की पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी तो मिल नहीं पाई है लेकिन तस्वीरों में वो काफी सुंदर और खुश दिख रही हैं

आपको बता दें कि रितेश अग्रवाल ने अपने दम पर करोड़ों की कंपनी खड़ी की है आपको बता दें कि रितेश अग्रवाल का जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था रितेश ने सिम बेंचने के काम से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और आज मात्र 8 सालों में उनकी कंपनी 75 हजार करोड़ की बन गई और आज ये कंपनी 80 देशों में अपना बिजनेस कर रही है, जो रितेश कल तक घर में नकारा कहे जाते थे वो आज करोड़ों लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं वो आज खुद 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं