यादव परिवार में खुशियों ने दी दस्तक, जल्द ही गूंजेगी किलकारी, नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियां जारी !

भले ही लालू परिवार के खिलाफ जांचों का दौर जारी है और परिवार में परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं लेकिन परिवार में खुशियों ने भी दस्तक दे दी है जल्द ही बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में किलकारी गूंजने वाली है और जैसे जैसे तारीख नजदीक है रही वैसे वैसे तैयारियों का दौर भी तेज हो रहा है जहां नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी तेज हैं तो वहीं परिवार में जश्न कैसे मनाया जाएगा इसका भी इंतजाम किया जा रहा है तेजस्वी यादव तो तैयारियों में लगे ही है लेकिन तेज प्रताप यादव और परिवार के अन्य लोग भी तैयारियां कर रहे हैं वहीं सूत्रों की माने तो बच्चे के जन्म के मौके पर तेजस्वी यादव कोई बड़ा एलान कर सकते हैं और बड़ा तोहफा प्रदेश को दिया जा सकता है

मीडिया के सामने जब तेजस्वी ने इसके बारे में जानकारी दी तो फिर हलचल और तेज हो गई तेजस्वी के चेहरे की रौनक बता रही थी कि वो आने वाले बच्चे को लेकर वो कितने उत्साहित है  दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जल्द ही पापा बनने वाले हैं सदन की कार्यवाही के बाद जब वो मीडिया से रूबरू हुए तो इस दौरान उनसे पूछा गया कि घर में खुशखबरी कब आने वाली है, जिस पर तेजस्वी बोले कि मेरी जब शादी हुई है उस हिसाब से आप लोग जोड़ लीजिए इसी साल के मार्च या अप्रैल तक ये हो सकता है पहले से ही चर्चा रही है कि राजश्री मार्च में मां बन सकती हैं हालांकि अपने बयान में तेजस्वी ने सीधे तौर पर किसी तिथि का जिक्र नहीं किया है, लेकिन शादी की तारीख को लेकर घुमावदार बात कही है

तेजस्वी और राजश्री का विवाह 2021 के दिसंबर में हुआ था शादी को लगभग दो साल से ज्यादा हो चुके हैं पहले से ही चर्चा रही थी कि राजश्री मां बनने वाली हैं हालांकि लालू परिवार की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी इधर, तेजस्वी ने इशारों में साफ कर दिया है कि मार्च या अप्रैल में लालू परिवार में किलकारी गूंजने वाली हैराजश्री यादव फिलहाल दिल्ली में है कहा जा रहा कि वहां वो डॉ की देखरेख में हैं हाल ही में लालू यादव भी सिंगापुर से ही दिल्ली लौटे हैं तेजस्वी उनसे मिलने अक्सर दिल्ली जाते रहते हैं…रेचल उर्फ राजश्री यादव तेजस्वी के बचपन का प्यार है दोनों ने दिसंबर 2022 में दिल्ली में शादी की थी इसके बाद राजश्री पटना आईं थी जोड़े को लोगों ने खूब आशीर्वाद भी दिया अब वो मां बनने वाली हैं तो लालू परिवार में भी खुशियों की लहर दौड़ रही है इधर, तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की भी बात कही जा रही है ऐसे में लालू परिवार में दोहरे जश्न की तैयारी हो रही है अब देखना ये है कि कब तक बच्चा डिलीवर होता है और फिर तेजस्वी यादव क्या तोहफा बिहार के लोगों को देते हैं साथ ही साथ सीएम की कुर्सी पर काबिज होने की जो उम्मीद है वो कब तक पूरी होती है