ये है यूपी की सबसे बड़ी और सबसे शातिर चोरी, 3.5 किलो सोना, 8 किलो चांदी हो गई पार !

कानपुर में बैंक के लॉकर पर हाथ साफ करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कुछ ऐसा खुलासा हुआ जिसने सनसनी फैला दी जो हर रोज सुरक्षा की व्यवस्था और चौकसी को पुख्ता करने आता था  उसी ने ऐसा खेल खेला कि पुलिस भी खुलासे के बाद हक्की बक्की रह गई न तो पुलिस को समझ आ रहा था कि ये खेल क्या है और कैसे इसे अंजाम दिया गया और न बैंक कर्मचारियों की मती काम कर रही थी लेकिन जब गिरफ्तार आरोपियों ने साजिशों के पुलिंदे से परदा हटाया तो फिर आसमान भी हैरान था धरती भी डोल रही थी और आरोपियों की जुबान कुछ ऐसा बोल रही थी जिससे सब सन्न थे कानपुर में 6 दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर को तोड़ने वाले गिरफ्तार हुआ तो फिर लॉकर को किराए पर लेने वाले भी खुश दिखे क्योंकि उनकी संपत्ति बच गई थी लेकिन पुलिस का पर्दाफाश अब सुर्खियां बटोर रहा है !

दरअसल 6 दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से ज्वैलरी चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया पुलिस के मुताबिक, लॉकर मेंटेनेंस करने वाले ही लॉकर काटकर ज्वेलरी को ले उड़ा था पुलिस ने उसके घर से साढ़े 3 किलो गोल्ड ज्वैलरी और 8 किलो चांदी बरामद की है चोरी से ज्यादा माल बरामद होने पर पुलिस को आशंका है कि अन्य लॉकरों से भी उसने चोरी की है वहीं, बैंक अफसर भी शक के घेरे में हैं क्योंकि, मेंटेनेंस के दौरान बैंक अधिकारी समेत 5 लोगों की टीम मौके पर रहती है पुलिस इसको लेकर अभी जांच कर रही है पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि 24 मार्च को बसंत विहार निवासी रमा अवस्थी के बैंक ऑफ बड़ौदा की किदवईनगर ब्रांच से लॉकर काटकर डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी हुए थे नौबस्ता पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही थी लॉकर से गायब हुए सामान की पूछताछ बैंक कर्मचारियों से की गई  !

इस दौरान लॉकर मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला पर शक हुआ बैंक कर्मचारियों से 18 महीनों की CCTV फुटेज लिया गया इसकी जांच की गई, तो लॉकर रूम में मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला के होने की पुष्टि हुई  ऐसे में वो शक के घेरे में आ गया बैंक अफसरों ने उसकी पहचान गोदरेज कंपनी के लॉकर रिपेयर करने वाले के रूप में की ये भी पता चला कि मेंटेनेंस कर्मचारी रोहित शुक्ला ने ही कुछ महीने पहले लॉकर रिपेयर किया था   !

रोहित शुक्ला जीटी रोड अनवरगंज रायपुरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस ने दोपहर 12.30 बजे यशोदा नगर से उसे हिरासत में लिया सख्ती से पूछताछ की, तो वो अपने बयानों में ही फंसता चला गया आरोपी की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई इसमें लॉकर से साढ़े तीन किलो सोना और आठ किलो चांदी के जेवरात बरामद हुआ इसके बाद पुलिस ने रोहित को अरेस्ट कर लिया रोहित शुक्ला ने पुलिस को बताया कि मैं गोदरेज कम्पनी की ओर से बैंक लॉकर ठीक करने का काम करता हूं बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से मैंने सामान चोरी किया है जब भी मुझे लॉकर ठीक करने के लिए बुलाया जाता था, तो मैं उस खराब लॉकर को ठीक करता था साथ ही अन्य लॉकरों को तोड़कर उनमें रखे हुए सामान को अपने बैग में रखकर लेकर चला जाता था लॉकर ठीक करने वाला समझकर मेरे ऊपर कोई शक भी नहीं करता था सारा सामान मेरे घर में ही रखा हुआ है  !

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लॉकर से डेढ़ करोड़ की चोरी के साथ ही दूसरे लॉकर काटने का भी खुलासा हुआ है इसी मेंटेनेंस कर्मचारी ने ही 17 महीने पहले बर्रा दामोदर नगर निवासी अजय गुप्ता का लॉकर काटा था अजय गुप्ता के भी कुछ जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है आरोपी रोहित ज्वेलरी चोरी करने के बाद ज्वैलर को बेच देता था पुलिस आरोपी रोहित से अन्य बैंकों में लॉकर से हुई चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बैंक का लॉकर मेंटेनेंस जब भी होता है, तो पांच लोगों की कमेटी बनती है इसमें बैंक मैनेजर, लॉकर इंचार्ज, अधिवक्ता समेत पांच लोग होने चाहिए कमेटी तो हर बार बनती रही, लेकिन सिर्फ कागजों में मौके पर कोई भी मौजूद नहीं रहता था उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कर्मचारी ने इसी का फायदा उठाकर मेंटेनेंस के बहाने दूसरे लॉकरों को भी काटकर जेवरात चोरी कर लिए बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए बैंक को लिखा जाएगा  !