अब योगी सरकार ने तैयार की 63 माफियाओं की लिस्ट, रडार पर आए माफियाओं में मची भगदड़ ?

उत्तर प्रदेश के माफियाओं में हंगामा मचा हुआ है मुख्तार का परिवार मनौतियां मांग रहा है और बांकियों के परिवार भगलान की बलाएं ले रहे हैं कि योगी सरकार की नजर से हमें बचा के रखना दरअसल योगी सरकार ने अतीक के अंत के बाद अब 63 से माफियाओं की लिस्ट फिर से तैयार कर ली है और इस लिस्ट के सामने आने के बाद सबसे ज्यादा खलबली अंसारी परिवार में दिख रही है तो देर न करते हुए आइए एक-एक कर जानते हैं उन माफियाओं के नाम जिनकी लिस्ट सरकार ने तैयार की है !

माफियाओं की सूची में 38 ऐसे माफिया हैं जो जेल में बंद हैं और हर आहट पर उन्हे गोली चलने का डर लगता है जेल मे बंद मुख्तार अंसारी हो या फिर सुनील राठी, लिस्ट में नाम देख सबकी हालत खराब दिख रही है सुंदर भाटी, बबलू श्रीवास्तव, खान मुबारक का नाम भी योगी सरकार की रडार में आए माफियाओं की लिस्ट में शामिल है इसके अलावा वो माफिया भी लिस्ट में शामिल हैं जिनका इतिहस जानकर आप दंग रह जाएंगेजिसमें-

नंबर-1 –  सुधाकर सिंह, प्रतापगढ़

टॉप 61 माफिया की लिस्ट में सुल्तानपुर के रहने वाले सुधाकर सिंह का नाम भी हैसुधाकर शराब माफिया हैवो प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और आस-पास के जिलों में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है…बीते साल पुलिस ने उसके अड्डों से करोड़ों की अवैध शराब बरामद की थी सुधाकर के खिलाफ पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था अभी सुधाकर जेल में है !

नंबर-2   –  गुड्डू सिंह, कुंडा

प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी संजय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह शराब माफिया है बीते साल पुलिस ने हथिगवां के झाझा का पुरवा में करीब 12 करोड़ रुपये का शराब बनाने का केमिकल बरामद किया गया था इसके पहले भी जगह-जगह शराब पकड़ी गई थी इन सभी मामलों में संजय सिंह उर्फ गड्डू सिंह का नाम सामने आया था ये भी जेल में है

नंबर-3   –   गब्बर सिंह, बहराइच

लिस्ट में अगला नाम है लूट, हत्या, डकैती, जमीनों पर कब्जा जैसे 56 मुकदमों के आरोपित देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह का गब्बर सिंह, एक लाख का इनामी है और जिला पंचायत सदस्य भी है देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह के खिलाफ फैजाबाद, गोंडा, सुलतानपुर, लखनऊ, बहराइच समेत कई जिलों में संगीन धाराओं में मुकदमे हैं 27 मार्च 2020 को बहराइच में आयोजित एक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर चढ़ने के बाद चर्चा में आए गब्बर की मुश्किलें लगातार बढ़ गईं थीं !

नंबर-4   –   उधम सिंह, मेरठ

योगी सरकार पार्ट-1 में टॉप 25 लिस्ट में उधम सिंह का पहले से नाम शुमार था इस बार भी उसका नाम माफिया की सूची में है उसका गिरोह मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के जिलों में लूट, डकैती, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या की वारदात करता था फिलहाल उन्नाव जेल में बंद है !

नंबर-5 –   योगेश भदौड़ा, मेरठ

उधम सिंह का सबसे बड़ा विरोधी मेरठ का कुख्यात अपराधी योगेश भदौड़ा है भदौड़ा गैंग डी 75 का सरगना है मेरठ के भदौड़ा गांव का रहने वाला है इसके खिलाफ लूट, हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 40 केस दर्ज हैं भदौड़ा सिद्धार्थनगर जेल में बंद है योगेश टॉप 25 लिस्ट में भी था !

नंबर-6  –  बदन सिंह बद्दो

रहन – सहन और शक्ल -ओ- सूरत से ये अपराधी किसी हॉलीवुड एक्टर जैसा लगता है पश्चिमी यूपी का माफिया बदन सिंह बद्दो दुनिया के किसी कोने में छुपा हुआ है बद्दो के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में हत्या, वसूली, लूट, डकैती के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं इस वक्त उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित है साल 2019 से बद्दो फरार है बद्दो टॉप 25 माफिया की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर चुका है !

नंबर-7  –  अजित चौधरी अक्कू

मुरादाबाद का माफिया अजित चौधरी वसूली भाई के नाम से फेमस है उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं !

नंबर-8 –  धर्मेंद्र किरठल

बागपत के कुख्यात किरठल के खिलाफ 49 मुकदमे दर्ज हैं इनमें हत्या के 15 से ज्यादा मुकदमे हैं…उसे एसटीएफ ने देहरादून से 2021 को गिरफ्तार किया था

नंबर-9 –  सुनील राठी

बागपत का रहने वाला कुख्यात सुनील राठी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफिया में शुमार है राठी मंडोली जेल में बंद है सुनील राठी वो शख्स है, जिसकी क्राइम हिस्ट्री पर सरकारों के बदलने का भी कभी कोई फर्क नहीं पड़ा सरकारें आती जाती रहीं, लेकिन, सुनील राठी अपने वर्चस्व और दबदबे को बनाए रखने में कामयाब रहा चाहे वो जेल के अंदर हो या फिर जेल से बाहर योगी सरकार में ही राठी ने बागपत जेल में कुख्यात मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी राठी टॉप 25 माफिया की लिस्ट में भी था !इन माफियाओं के अलावा और भी खौफनाक नाम लिस्ट में शामिल हैं और लिस्ट देखने के बाद खलबली का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं लिस्ट के नाम देख लोग भी हैरान है क्योंकि कई माफियाओं का नाम उन्होंने सुना तक नहीं था लेकिन वो अब सामने आए हैं !