डिप्टी सीएम के सामने ही भिड़ गए बीजेपी के नेता, मंच पर चढ़ने को हो गई जूतम पैजार !

बीजेपी नेताओं पर सत्ता का एसा सुरुर सवार है कि वो न आलाकमान की सुनते हैं और न किसी वरिष्ठ नेता का लिहाज करते हैं बस जहां मौका मिलता है वहीं जूतम पैजार करने लगते हैं और आलाकमान की फजीहत करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते अब कानपुर को ही ले लीजिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता आपस में भिड़ गए और गजब चौंकाने वाली बात ये है कि केशव प्रसाद मौर्य ने इन कार्यकर्ताओं पर कुछ नहीं कहा बल्कि सपा पर निशाना साधते रहे ऐसे में अब सपाईयों ने तस्वीरों को शेयर कर जमकर केशव प्रसाद पर तंज कसा और कहा कि आपके संस्कार और आपके नेताओं का आचरण कैसा है सबूत तो देख लीजिए दरअसल कानपुर में डिप्टी सीएम पहुंचे थे जहां मंच पर चढ़ने को लेकर बीजेपी संगठन में मंत्री संजय कटियार मंच पर चढ़ने को लेकर कार्यकर्ता से भिड़ गए आयोजक बीजेपी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी कुशवाहा और जिलाध्यक्ष ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया !

बीजेपी कार्यकर्ता ने संगठन मंत्री पर आरोप लगाया कि संजय कटियार ने मुझे टुच्चा कहा है हालांकि डिप्टी सीएम के आने से पहले दोनों कार्यकर्ताओं को शांत करा दिया गया बात यही थम जाती तो अच्छा था बाद में रामलला मंदिर में भी कार्यकर्ता डिप्टी सीएम के सामने मंदिर के पट खुलने को लेकर बहस करने लगे हालांकि वहां भी सभी कार्यकर्ताओं को चुप करा दिया गया डिप्टी सीएम ने इस मौके पर कहा कि पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस चुनाव को हल्के में मत लीजिए ये चुनाव मोदी को फिर से पीएम बनाने का चुनाव है साथ ही कार्यकर्ताओं की हरकतों पर बोलने से बचते हुए इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और सपा को टारगेट करते दिखे !

 डिप्टी सीएम ने कहा कि जब आप कमल का बटन दबाते हैं तो केवल वोट नहीं देते, आप माफिया गुंडे की गर्दन दबाते हैं 100 में 75 हमारा है, बाकी 25 में भी बंटवारा है साथ ही कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यूपी से मोहभंग हो चुका है उनकी पार्टी को कर्नाटक में कोई जानता तक नहीं है ऐसा लगता है कि अखिलेश पराजय स्वीकार करके कर्नाटक चले गए हैं आप लोगों ने सपा- बसपा और कांग्रेस को ICU में भेज दिया है इन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है डिप्टी सीएम निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय के लिए मतदाताओं से वोट देने की अपील करने गए थे लेकिन कार्यकर्ताओं की जूतम पैजार ने फजीहत करवा दी और जो कुछ कहा उसने तो हंगामा खड़ा कर दिया केशव प्रसाद मौर्य के तंज के बाद सपाईयों ने इस लड़ाई की तस्वीरों को शेयर किया और उन्हे जमकर खरी खोटी सुनाई  !