ओवैसी ने पीएम से पूछा सवाल : चीन पर क्या करेगी अब सरकार?


सीमा पर हिंसक झड़प के बाद चीन को घेरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. हालांकि इस बैठक में AIMIM को नहीं बुलाया गया.

सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को खत लिखा है और निराशा जाहिर की है. ओवैसी ने पीएम मोदी से कहा, ‘चीन सीमा विवाद पर आपके नेतृत्व में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मेरी पार्टी को नहीं बुलाया गया, जो बेहद निराशाजनक है.’

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बताया, ‘भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी को खत लिखा है. हमने अपने 20 बहादुर सैनिक खोए हैं और चीन ने हमारे क्षेत्र में कब्जा भी कर लिया है. अब किसी भी तरह चीन से अपनी जमीन को छुड़ाना सैनिकों की शहादत का बदला लेने का सबसे अच्छा तरीका है.’

ओवैसी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में एआईएमआईएम को नहीं बुलाया गया, जिसके चलते मैंने खत लिखकर पीएम मोदी से चीन और अपनी जमीन को लेकर विशेष जानकारी मांगी है. देश को यह पता होना चाहिए कि इस मामले में सरकार आगे क्या कदम उठाने जा रही है?

असदुद्दीन ओवैसी ने चीन सीमा पर साल 2014 से लेकर अब तक के हालात को लेकर सरकार से व्हाइटपेपर जारी करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चीन की घुसपैठ और उसके साथ बातचीत की जानकारी देनी चाहिए