सीएम योगी की कुर्सी को खतरा, यूपी बीजेपी की रार ने कर दिया शर्मसार, अखिलेश यादव ने सबूत पेश कर मचा दिया तहलका !

छोटे नेताजी की उपाधि अखिलेश यादव को क्या मिली कि उनके सियासी दांवपेंच और तेवर ही बदल गए अखिलेश यादव से छोटे नेताजी बने सपा प्रमुख ने अब उत्तर प्रदेश की सियासत में धमाका कर दिया है और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर को साझा कर अखिलेश यादव ने वो खुलासा किया है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती अखिलेश यादव के दावे से सीएम योगी की कुर्सी को खतरा नजर आ रहा है और अगर ऐसा हुआ तो फिर उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिलेगा दोनों डिप्टी सीएम इतनी बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं इस बात से पर्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने पूरे उत्तर प्रदेश में तहलका मचा दिया है किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है

ऐसा भी हो सकता है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की प्लानिंग की पोल खोल अखिलेश यादव ने सियासी तहलका मचा दिया है बताएंगे कि अखिलेश यादव ने कैसे अंदर की बात को परखा और फिर पर्दा उठा दिया लेकिन पहले आप बताएं कि क्या हालियां वक्त को देखें तों आपको भी ऐसा लगता है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की सीएम योगी से अनबन है…आपकी राय क्या है हमें कमेंट करके जरूर बताएं अब बात करते हैं अखिलेश यादव के उस राजफाश की जिसने हलचल पैदा कर दी है

दरअसल समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की एक विशेष विमान में मुस्कुराते हुई हाथ मिलाने वाली तस्वीर के जरिये मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों के बीच कथित तनाव पर तंज किया है रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी मीडिया सेल के दो ट्वीट को रीट्वीट किया, जिनमें एक विशेष विमान में गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा करते हुए कहा गया है ‘चलो मिलकर पलटाई.” यानि चलो मिलकर पलट देते हैं

दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि 50-50 का जुगाड़ मिलकर कर लिया, 100 सपा वाले प्‍लस राजभर, निषाद, पटेल बन गयी अपनी सरकार अखिलेश यादव ने पिछले साल सितंबर में एक चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा था,‘‘ केशव प्रसाद मौर्य अपने 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे उसके बाद मौर्य ने अखिलेश यादव को सपा में टूट रोकने की नसीहत देते हुए दावा किया था कि सपा के 100 विधायक बीजेपी में आने को तैयार हैं सपा प्रमुख के ट्वीट के कुछ देर बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक ट्वीट में निशाना साधते हुए कहा” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता से जनता खुश, विपक्ष परेशान है, एक पूर्व मुख्यमंत्री मंडली समेत हैरान हैं, यही भाजपा की पहचान है.” आपको बता दें

इस महीने की शुरुआत में विधानसभा के बजट सत्र के समापन के बाद एक समूह फोटोग्राफी में दोनों उप मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, “दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है हमारी मांग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण आए कि क्या वे लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गए? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल देखने को मिल रहा है अखिलेश यादव ने भले ही तस्वीर के जरिए तंज कसा है लेकिन बीजेपी वालों ने सपा पर ही आरोपों की तोप तान दी है और कुछ ऐसा कह दिया जिससे सनसनी फैल गई अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में इसका सियासी जवाब कैसे दोनों दलों की तरफ से आता है