एक और विधायक पर लगा दरिंदगी का आरोप, युवती ने वायरल कर दिया !

कुलदीप सेंगर आपको याद है या भूल गए  अगर भूल गए तो ये घटना उनकी याद दिला देगी और अगर याद हैं तो फिर उनके जैसे एक और विधायक से मिलिए जिनके ऊपर एक लड़की की अस्मत लूटने और उसकी जिंदगी को तबाह करने का आरोप लगा है सिर्फ आरोप ही नहीं आरोपों के साथ ही ऑडियो भी वायरल हुए हैं जिनसे हंगामा बरपा हुआ है सब अब सवाल पूछ रहे हैं कि विधायक का घर कब गिराया जाएगा और कब वो जेल जाएंगे लेकिन साथ ही सवाल किया जा रहा है कि आखिर ऐसे लोगों को पार्टी में रखा ही क्यों गया है सवालों के बीच विधायक ने जो तर्क दिया है उसने तो सबको चौंका दिया विधायक ने कुछ ऐसा कहा जिसने हलचल तेज कर दी और हंगामा बरपा दिया दरअसल बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के ये विधायक हैं जिनका नाम है पीयूष रंजन और प्रयागराज की करछना सीट से मौजूदा विधायक हैं जबसे पीयूष रंजन पर ये संगीन आरोप लगे हैं तब से करछना में भी हल्ला मचा हुआ है !

दरअसल घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं पीड़िता ने एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद विधायक और उनके दोस्त की मान मनौव्वल के तीन ऑडियो भी वायरल हुए हैं छात्रा का आरोप है कि नौ महीने पहले 17 अगस्त 2022 को वो मेकअप कोर्स के लिए लखनऊ गई थी फीस अधिक होने की वजह से दाखिला लेने में दिक्कतें आने लगीं आर्थिक परेशानी को जब उसने अपनी एक सहेली से साझा किया तब उसने करछना के विधायक पीयूष रंजन निषाद से उसकी बात कराई इस दौरान विधायक ने छात्रा की आर्थिक मदद की उसके बाद विधायक नेके लखनऊ में उसे एक फ्लैट दिलावा दिया जहां पर विधायक का आते जाते थे !

 दिवाली पर जब अपने घर प्रयागराज आई, तब विधायक उसे अपने साथ लखनऊ ले गए रात को थका बताकर उन्होंने अपने पैर दबवाए नौकर शुभम से खाना मंगाया और साथ में खाना खाया इस दौरान कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और फिर उसके जिस्म के साथ गंदा खेल खेला विरोध पर धमकिया दी गई उसके बाद विधायक पीयूष रंजन निषाद पर दिल्ली के एक होटल में जबरन शराब पिलाकर फिर से वही काम करने का आरोप लगाया है वहीं विधायक पीयूष रंजन निषाद ने अपने ऊपर लगे हुए आरोप का खंडन किया है उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ विरोधियों ने ये साजिश की है उन्होंने कहा कि मैंने जब चुनाव लड़ने की तैयारी की थी, तब से मेरे खिलाफ साजिश चल रही है इसके पहले साल 2017 और 2022 में भी इसी तरह से मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई थी  !

अब फिर से विरोधियों द्वारा नया कुचक्र रचा जा रहा है इसके बारे में मुझे दो-तीन महीने से उड़ती उड़ती बातें पता चल रही थीं कि मेरे खिलाफ कोई कुचक्र रचा जा रहा है एक तरफ विधायक की तरफ से खंडन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ पीड़ित लगातार इंसाफ की मांग कर रही है और ऊपर से विरोधी अब जमकर हल्ला मचा रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर अब सरकार मौन क्यों है आखिर सरकार की सहयोगी पार्टी के विधायक पर संगीन आरोप लगा है तो फिर क्यों सरकार अब मिसाल पेश नहीं कर रही !